Reliance Infra Share Price: पिछले एक साल में 110% तक चढ़ा ये शेयर, 9000 करोड़ का फंड प्लान! डूबे पैसे रिकवर करने का मौका?

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (NSE: RELINFRA, BSE: 500390) के शेयर 9000 करोड़ के फंड रेज़िंग प्लान और डिफेंस सेक्टर में नए प्रोजेक्ट्स से चर्चा में हैं। 5 साल में 1200% रिटर्न और Q4 FY25 में 4387 करोड़ का प्रॉफिट दिखाता है कि कंपनी पटरी पर है।

Reliance Infra Share Price: पिछले एक साल में 110% तक चढ़ा ये शेयर, 9000 करोड़ का फंड प्लान! डूबे पैसे रिकवर करने का मौका?

Reliance Infra Share Price / Image Source: IBC24

Modified Date: July 17, 2025 / 11:00 am IST
Published Date: July 17, 2025 10:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • 9000 करोड़ का फंड रेज़िंग प्लान
  • पिछले 5 साल में स्टॉक ने 1199.84% का रिटर्न दिया
  • डिफेंस सेक्टर में बड़ा दांव

Reliance Infra Share Price:- अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के शेयर आजकल बाजार में हलचल मचा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में 9000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की है, जिसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मैं पिछले कुछ महीनों से इस स्टॉक को फॉलो कर रहा हूं और आज आपको इसका पूरा हाल आसान भाषा में बताता हूं। आइए, क्या यह आपके लिए निवेश का सही मौका हो सकता है।

9000 करोड़ का फंड प्लान!

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने हाल ही में 9000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इसमें 6000 करोड़ रुपये इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स जैसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए और 3000 करोड़ रुपये डिबेंचर्स के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट पर जुटाए जाएंगे। यह फंड रेज़िंग कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और भविष्य की ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए है।

इस खबर के बाद शेयरों में 3.38% की बढ़ोतरी देखी गई और यह NSE पर 400.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 111% का रिटर्न दिया है, जो सेंसेक्स के 2.38% की तुलना में कहीं ज्यादा है। और अगर हम पिछले पांच साल की बात करें, तो स्टॉक ने 1199.84% का रिटर्न दिया है, जो निवेशकों के लिए किसी सपने से कम नहीं है।

 ⁠

9000 करोड़ रुपये का यह फंड कंपनी को अपनी बैलेंस शीट मजबूत करने में मदद करेगा। कंपनी पहले ही FY25 में अपनी स्टैंडअलोन डेट को 3831 करोड़ से घटाकर 475 करोड़ रुपये कर चुकी है। यह कदम कंपनी को भविष्य के प्रोजेक्ट्स और डिफेंस सेक्टर में विस्तार के लिए तैयार करेगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.