Reliance Power and Infra Share: रॉकेट बनीं अनिल अंबानी की कंपनियां, रिलायंस पावर और इंफ्रा के शेयरों में भारी उछाल

Reliance Power and Infra Share: रॉकेट बनीं अनिल अंबानी की कंपनियां, रिलायंस पावर और इंफ्रा के शेयरों में भारी उछाल

Reliance Power and Infra Share: रॉकेट बनीं अनिल अंबानी की कंपनियां, रिलायंस पावर और इंफ्रा के शेयरों में भारी उछाल

(Reliance Power and Infra Share, Image Credit: ANI News)

Modified Date: August 19, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: August 19, 2025 12:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रिलायंस इंफ्रा में 4% और पावर में 3% की तेजी।
  • NHPC से 390 MW सोलर+BESS प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला।
  • पिछले 1 महीने में दोनों स्टॉक्स 29% से ज्यादा टूटे थे।

Reliance Power and Infra Share: आज रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4% से ज्यादा की तेजी के साथ के 272.40 रुपये से स्तर पर पहुंच गया। वहीं, रिलायंस पावर के शेयर 3% से अधिक की उछाल के साथ 44.60 रुपये पर कारोबार कर रहा हैं। इन दोनों कंपनियों के लिए बड़ी गुड न्यूज आई है और इसी कारण इनके शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

दरअसल, आज मंगलवार 19 अगस्त 2025 को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को सुबह 11.18 बजे तक बीएसई में 4% से अधिक की छलांग लगाकर 272.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। जबकि, रिलायंस पावर के शेयर भी 3.05% की तेजी के साथ 44.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अनिल अंबानी की इन दोनों कंपनियों के लिए बड़ी अच्छी खबर आई है और इसी वजह से इनके शेयरों में तूफानी तेजी देखने के मिल रही है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को एक दिग्गज नवरत्न कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है।

NHPC से मिला बड़ा ऑर्डर

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को नवरत्न कंपनी NHPC से 390 मेगावॉट के सोलर पावर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने पर रिलायंस ग्रुप के पोर्टफोलियो में 700 MWp की सोलर डीसी कैपेसिटी और 780 MWhr की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम कैपेसिटी जुड़ जाएगी, जिससे कंपनी की न्यू एनर्जी सॉल्यूशंस में स्थिति और मजबूत होगी। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस ग्रुप की लिस्टेड कंपनी रिलायंस पावर के पास पहले से ही करीब 2.5 GWp की सोलर और 2.5 GWhr बैटरी स्टोरेज क्षमता मौजूद है।

 ⁠

रिलायंस एंटरप्राइजेज ने बनाया ज्वाइंट वेंचर

रिलायंस पावर ने जानकारी दी है कि उसकी सहयोगी कंपनी रिलायंस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (REPL) ने भूटान में एक नई संयुक्त कंपनी GDL-रिलायंस सोलर पीटीई लिमिटेड बनाई है। यह संयुक्त उपक्रम 50:50 की साझेदारी में बना है, जिसमें रिलायंस एंटरप्राइजेज और ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड दोनों की बराबर हिस्सेदारी है। ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, भूटान सरकार की एक सरकारी कंपनी है, जिससे यह साझेदारी रिलायंस ग्रुप की मौजूदगी से और मजबूत करती है।

रिलायंस इंफ्रा और पावर के शेयर 29% से ज्यादा लुढ़के

पिछले एक महीने से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयर में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा था। पिछले एक महीने में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 29% से अधिक फिसल गए है। इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 423.40 रुपये है। वहीं, पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयर में 29% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। रिलायंस पावर के स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई लेवल 76.49 रुपये तथा लो लेवल 29.21 रुपये है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।