Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर में धुआंधार तेजी, 1 लाख रुपये को ऐसे बना दिए 50 लाख
Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर में धुआंधार तेजी, 1 लाख रुपये को ऐसे बना दिए 50 लाख
(Reliance Power Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
- 2020 में 99% की गिरावट, शेयर 1.15 रुपये तक लुढ़का।
- 4951% का उछाल 5 साल से कुछ अधिक समय में।
- 1 लाख का निवेश बना 50.51 लाख रुपये।
Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने बीते कुछ सालों में जो प्रदर्शन दिखाया है, वह निवेशकों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। कभी लगभग खत्म हो चुके इस शेयर ने अब 1 लाख रुपये के निवेश को 50 लाख रुपये से अधिक में बदल डाला है।
ऐतिहासिक गिरावट से बंपर रिटर्न तक का सफर
साल 2008 में रिलायंस पावर के शेयर 274.81 रुपये के स्तर पर थे, लेकिन कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट के चलते यह स्टॉक मार्च 2020 तक महज 1.15 रुपये तक लुढ़ककर आ गया था। यानी इसमें 99% की भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन मार्च 2020 के बाद से इस शेयर ने जबरदस्त कमबैक किया। बीते 5 साल से थोड़े अधिक समय में, यह शेयर 1.15 रुपये से बढ़कर 58.09 रुपये तक पहुंच गया है। इस दौरान इसमें 4951% का जबरदस्त उछाल आया।
शेयर का हालिया प्रदर्शन
पिछले 1 वर्ष में ही शेयर 136% चढ़ चुका है। 30 मई 2025 को शेयर 60.50 रुपये के स्तर पर पहुंचा, जो इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। साथ ही, यह पिछले 10 वर्षों का सबसे ऊंचा स्तर भी है। यदि किसी निवेशक ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किए होते और वह निवेश अब तक बनाए रखा होता, तो आज उसकी वैल्यू 50.51 लाख रुपये हो गई होती।

4 साल और 3 साल का प्रदर्शन
पिछले 4 वर्षों में रिलायंस पावर के शेयरों में 604% की तेजी आई। 28 मई 2021 को शेयर 8.25 रुपये था, जो अब बढ़कर 58.09 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं, 3 वर्षों में 338% और 2 वर्षों में 341% की उछाल दर्ज की गई है। शेयर का 52-हफ्ते का लो 23.30 रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



