RIL Share Price: रिलायंस के शेयर में शानदार तेजी, 2% की छलांग ने दिलाई निफ्टी में टॉप पोजीशन
RIL Share Price: रिलायंस के शेयर में शानदार तेजी, 2% की छलांग ने दिलाई निफ्टी में टॉप पोजीशन
(RIL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
- RIL का शेयर 2% चढ़ा, बना निफ्टी का टॉप गेनर
- मॉर्गन स्टैनली ने RIL पर 1701 रुपये का टारगेट दिया
- मोतीलाल ओसवाल ने भी BUY कॉल और 1700 का टारगेट दोहराया
RIL Share Price: ब्रोकरेज हाउस की बुलिश रिपोर्ट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। आज यह स्टॉक करीब 2% उछलकर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हो गया है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 1701 रुपये का टारगेट दिया है और न्यू एनर्जी वैल्यू 20 प्रतिशत बढ़ाई है।
आज, मंगलवार 2 सितंबर को भी भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का रूख देखने को मिला। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 339.72 अंक या 0.42% की तेजी के साथ 80,704.21 पर और निफ्टी 115.45 अंक या 0.47% चढ़कर 24,740 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बाजार में व्यापक खरीदारी भी देखने को मिली, जिससे करीब 2,576 शेयरों में तेजी, 880 शेयरों में गिरावट और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। सेंसेक्स ने इंट्रा डे में 80,849 और निफ्टी ने 24,747 के उच्च स्तर को छुआ।

2% की तेजी के साथ बना निफ्टी का टॉप गेनर
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में आज लगभग 2% की तेजी दर्ज की गई, जिससे यह निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हो गया। यह उछाल मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट के बाद देखने को मिला है। ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 1701 रुपये का टारगेट तय किया है। साथ ही, कंपनी के न्यू एनर्जी सेगमेंट की नेट एसेट वैल्यू में 20% की बढ़ोतरी किया है।
ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा?
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि चीन की एंटी-इनवॉल्यूशन नीतियां रिलायंस के लिए नए कारोबारी अवसर पैदा हो सकते हैं। एनर्जी और सोलर सप्लाई चेन के पुनर्गठन से आरआईएल को नया बिजनेस मिलने की उम्मीद है। साथ ही, कंज्यूमर रिटेल और टेलीकॉम में कंपनी का निवेश भी सकारात्मक दिखाई दे रहा है।
घरेलू ब्रोकरेज भी आशावादी
मोतीलाल ओसवाल जैसे घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने रिलायंस की हाल ही में हुई 48वीं वार्षिक आम बैठक को ‘लंबी अवधि के वैल्यू क्रिएशन’ के लिए अहम बताया है। उन्होंने भी 1700 रुपये के टारगेट के साथ BUY कॉल बरकरार रखा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



