RVNL Share Price: RVNL ने किया निवेशकों के चिंतित, मार्केट कैप गिरा किंतु शेयर में अभी भी 17% उछाल की उम्मीद
RVNL Share Price: RVNL ने किया निवेशकों के चिंतित, मार्केट कैप गिरा किंतु शेयर में अभी भी 17% उछाल की उम्मीद
(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
- शुक्रवार को RVNL के शेयर में 3.13% की गिरावट दर्ज की गई।
- इस साल अब तक शेयर ने -4.06% का YTD रिटर्न दिया।
- विश्लेषकों का टारगेट प्राइस 475 रुपये, यानी 17.28% अपसाइड की संभावना।
RVNL Share Price: शुक्रवार 30 मई 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 182.01 अंक यानी 0.22% गिरकर 81,451.01 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 82.90 अंक या 0.33% फिसलकर 24,750.70 के स्तर पर आ गया। वहीं, पूरे दिन बाजार में बिकवाली का दबाव हावी नजर आया। जिससे बाजार में गिरावट देखने को मिला।
RVNL के शेयर में तेज गिरावट
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में भी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिला। ट्रेडिंग की शुरुआत कंपनी के शेयर ने 421 रुपये पर की थी, लेकिन दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद यह 3.13% गिरकर 405 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर दिन के उच्चतम स्तर 427.40 रुपये और न्यूनतम स्तर 402.30 रुपये तक पहुंचा।

52 सप्ताह की रेंज और मार्केट कैप
RVNL का शेयर बीते 52 हफ्तों में 647 रुपये के उच्चतम और 305 रुपये के न्यूनतम स्तर को छू चुका है। मौजूदा गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 84,558 करोड़ रुपये रह गया है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी का स्टॉक वोलैटिलिटी से प्रभावित रहा है।
शेयर रिटर्न का प्रदर्शन
1 जून 2025 तक RVNL के शेयर का प्रदर्शन YTD यानी साल की शुरुआत से अब तक -4.06% नकारात्मक रिटर्न दिया, वहीं 1 साल में +6.36% रिटर्न, 3 साल में शानदार +1,200.99% का रिटर्न और 5 साल में +2,758.16% का जबरदस्त रिटर्न दिया। इन आंकड़ों से साफ है कि कंपनी ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, हालांकि हालिया महीनों में कमजोरी देखी गई है।
ब्रोकरेज की सलाह और टारगेट प्राइस
Lakshmishree Investment and Securities ने RVNL के स्टॉक पर ‘Hold’ (होल्ड) रेटिंग दी है। उन्होंने रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 475 रुपये तय किया है। एक्सपर्ट ने वर्तमान शेयर मूल्य 405 रुपये पर 17.28% अपसाइड की संभावना जताते हुए इस शेयर को ‘Hold’ की रेटिंग दी है। विश्लेषकों के अनुसार, स्टॉक में आगे मध्यम अवधि में तेजी की गुंजाइश है, इसलिए मौजूदा निवेशकों को इसे बनाए रखने की सलाह दी गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



