Sacheerome IPO Listing: निवेशकों की चांदी! लिस्टिंग के दिन ही 102 रुपये का शेयर छू गया 153 रुपये…

Sacheerome IPO Listing: निवेशकों की चांदी! लिस्टिंग के दिन ही 102 रुपये का शेयर छू गया 153 रुपये...

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 11:15 AM IST

(Sacheerome IPO Listing, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • लिस्टिंग प्राइस: 102 रुपये पर जारी शेयर NSE SME पर 153 रुपये पर लिस्ट हुआ।
  • लिस्टिंग गेन: निवेशकों को पहले दिन मिला लगभग 50% का रिटर्न।
  • IPO सब्सक्रिप्शन: इश्यू 312.94 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।

Sacheerome IPO Listing: फ्रेगरेंसेज और फ्लेवर्स उत्पादक कंपनी सचीरोम फ्रेगरेंसेज एंड फ्लेवर्स लिमिटेड ने शेयर बाजार में अपने डेब्यू पर धमाल मचा दिया। कंपनी के शेयर आज एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 153 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुए, जबकि IPO में इन्हें 102 रुपये प्रति शेयर पर अलॉट किया गया था। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीब 50% का तगड़ा मुनाफा मिला। हालांकि थोड़ी देर बाद मुनाफा वसूली की वजह से शेयर 146 रुपये तक फिसल गया।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस

सचीरोम का IPO 9 जून से 11 जून तक निवेश के लिए ओपन हुआ था और इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। यह इश्यू 312.94 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जो SME सेगमेंट के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अलग-अलग निवेशकों की रुचि इस तरह रही। QIB (संस्थागत निवेशक) 173.15 गुना, NII (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल) 808.56 गुना, रिटेल निवेशक 180.28 गुना रहा। इस IPO के जरिए कंपनी ने कुल 61.62 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

IPO की रकम का उपयोग क्या होगा?

सचीरोम ने IPIO से प्राप्त राशि में से 56.5 करोड़ रुपये की रकम एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने में खर्च करने का निर्णय लिया है। शेष राशि का उपयोग कंपनी कॉर्पोरेट जरूरतों, जैसे वर्किंग कैपिटल और ब्रांड प्रमोशन में करेगी। इससे कंपनी को उत्पादन क्षमता बढ़ाने और बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद मिलेगी।

क्या करती है सचीरोम?

1992 में स्थापित, सचीरोम फ्रेगरेंसेज और फ्लेवर्स बनाने वाली एक अनुभवी कंपनी है। इसके उत्पादों में कॉस्मेटिक, इंडस्ट्रियल फ्रेगरेंसेज और परफ्यूम्स, फूड फ्लेवरिंग, एडिटिव्स और एसेंस शामिल हैं। इनका उपयोग पर्सनल केयर, होम केयर, बॉडी केयर, बेबी केयर, हाइजीन, बेवरेज, बेकरी, डेयरी, कंफेक्शनरी, न्यूट्रिशन, शीशा आदि क्षेत्रों में होता है। कंपनी अपने उत्पादों को UAE और अफ्रीकी देशों में निर्यात भी करती है, जिससे इसका अंतर्राष्ट्रीय दायरा भी काफी मजबूत है।

वित्तीय प्रदर्शन में लगातार वृद्धि

सचीरोम की वित्तीय स्थिति भी मजबूत होती जा रही है। FY 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.99 करोड़ रुपये था। जबकि FY 2024 में यह बढ़कर 10.67 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, FY 2025 में कंपनी ने 15.98 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। साथ ही, रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी की आय 23% से अधिक CAGR के साथ बढ़कर 108.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो इसके फंडामेंटल्स को बेहतर बनाती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

सचीरोम के IPO में कितनी लिस्टिंग गेन मिला?

102 रुपये के इश्यू प्राइस पर मिला शेयर NSE SME पर 153 रुपये पर लिस्ट हुआ - लगभग 50% लिस्टिंग गेन।

IPO में निवेशकों की क्या प्रतिक्रिया रही?

IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 312.94 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।

कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां करेगी?

56.5 करोड़ रुपये से नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाई जाएगी और बाकी पैसे सामान्य कारोबारी कार्यों में लगाए जाएंगे।

सचीरोम का कारोबार किस-किस क्षेत्र में है?

कंपनी फ्रेगरेंसेज और फ्लेवरिंग उत्पाद बनाती है, जिनका उपयोग पर्सनल केयर, फूड, होम केयर आदि में होता है।