SBI Bank Share Price: मालामाल करने आ गया सरकारी बैंक का ये शेयर, जानिए कैसे मिलेगा 37.32% का जबरदस्त फायदा

SBI Bank Share Price: मालामाल करने आ गया सरकारी बैंक का ये शेयर, जानिए कैसे मिलेगा 37.32% का जबरदस्त फायदा

SBI Bank Share Price: मालामाल करने आ गया सरकारी बैंक का ये शेयर, जानिए कैसे मिलेगा 37.32% का जबरदस्त फायदा

(SBI Bank Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: August 10, 2025 / 12:31 pm IST
Published Date: August 10, 2025 12:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर बंद हुआ ₹802.50 पर (0.33% गिरावट)
  • 5 साल में रिटर्न: +308.40%
  • टारगेट प्राइस: ₹1102 (अपसाइड: 37.32%)

SBI Bank Share Price: शुक्रवार, 8 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में 0.33% की गिरावट आई और यह शेयर 802.50 रुपये पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को ओपनिंग बेल पर ट्रेडिंग शुरू होते ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कंपनी शेयर 805 रुपये पर खुला था और दोपहर 3.30 बजे तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कंपनी शेयर 807.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, शुक्रवार को इस शेयर का लो लेवल 790 रुपये था।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शेयर का ट्रेडिंग रेंज

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 875.45 रुपये था। जबकि, शेयर का 52 सप्ताह का लो लेवल 680 रुपये था। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 7.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस दिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कंपनी के शेयर 790.00 रुपये से 807.80 रुपये के दायरे में कारोबार करता नजर आया।

 ⁠

शेयर ने अब तक कितना रिटर्न दिया?

आज रविवार 10 अगस्त 2025 से पिछले 1 साल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शेयर में -1.24% की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि 3 साल में 63.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 5 साल की अवधि के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक में 308.40 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है और साल-दर-साल (YTD) आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों को 1.17 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

एसबीआई शेयर का टारगेट प्राइस

आज रविवार,10 अगस्त 2025 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टॉक पर याहू फाइनेंशियल एनॉलिस्ट ने 1102 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शेयर 802.50 रुपए की कीमत पर ट्रेड कर रहा है। इस प्रकार एनॉलिस्ट ने शेयर में आने वाले समय में निवेशकों को 37.32 प्रतिशत अपसाइड रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर को BUY करने की सलाह दी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।