Bonus Share: निवेशकों की चांदी! इस कंपनी का 1:1 बोनस का ऐलान, जानिए कब है रिकॉर्ड डेट
Bonus Share: निवेशकों की चांदी! इस कंपनी का 1:1 बोनस का ऐलान, जानिए कब है रिकॉर्ड डेट
(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
- VRL Logistics दे रही है 1:1 बोनस – रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त है।
- कंपनी ने हाल ही में ₹10 प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया था।
- शेयर 6 महीनों में 8.83% और 1 साल में 2.75% चढ़ा।
Bonus Share: अगले सप्ताह में केवल एक ही कंपनी है जो बोनस शेयर देने की तैयारी में है। यह कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (VRL Logistics Ltd) है। कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया है यानी कि जिन निवेशकों के पास 1 शेयर है, उन्हें 1 अतिरिक्त शेयर फ्री में दिया जाएगा।
1:1 बोनस का तोहफा, रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त
अपने बोनस इश्यू के लिए वीआरएल लॉजिस्टिक्स ने 14 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी अगर किसी निवेशक का नाम इस तारीख तक कंपनी की रिकॉर्ड बुक में दर्ज है, तो वह बोनस शेयर के लिए पात्र होगा। बोनस के लिए निवेशकों को किसी अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता नहीं होगी। बस शेयर होल्ड करना जरूरी है।

कंपनी पहले भी दे चुकी है डिविडेंड
दरअसल, वीआरएल लॉजिस्टिक्स अपने निवेशकों को लगातार रिटर्न देती आई है। कंपनी ने हाल ही में एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2024 में 5 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने 2016 में पहली बार 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड बांटा था। कंपनी ने अब तक कुल 11 बार डिविडेंड बांट चुकी है।
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार, 8 अगस्त को कंपनी का शेयर 556 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 1.37% की गिरावट को दर्शाता है। बीते 6 महीनों में शेयर करीब 8.83% चढ़ चुका है, जबकि एक साल में लगभग 2.75% की हल्की बढ़त देखी गई है। इस कंपनी का 52 सप्ताह का हाई लेवल 649 रुपये है। कंपनी का 52 सप्ताह का लो लेवल 433.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4860 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी 60.24% है और पब्लिक के पास 39.76% शेयर हैं। बीते तीन तिमाहियों में इस हिस्सेदारी में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



