Penny Stock: छोटे दाम, बड़ा मजा! 10 रुपये से भी कम वाले पेनी स्टॉक में अचानक 20% की तेजी, निवेशकों में जबरदस्त उत्साह!
शेयर बाजार में 10 रुपये से कम कीमत वाले SVP Global Textiles के शेयरों में आज 20% की तेजी आई। बुधवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 5.16 रुपये के स्तर पर खुले और दिनभर तेजी के साथ निवेशकों में उत्साह देखा गया।
(Penny Stock / Image Credit: Meta AI)
- SVP Global Textiles के शेयरों में आज 20% तेजी।
- बुधवार को शेयर 5.16 रुपये पर खुले, दिन में 5.70 रुपये पर पहुँचे।
- लगातार चौथे दिन शेयरों में तेजी और लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट।
Penny Stock: शेयर बाजार में 10 रुपये से कम कीमत वाले स्टॉक SVP Global Textiles के शेयरों में आज 20% की जोरदार तेजी देखने को मिली। बुधवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 5.16 रुपये पर खुले और दिनभर के ट्रेड में 5.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए। दिसंबर 2024 के बाद यह पहली बार हुआ है कि कंपनी का स्टॉक इस स्तर पर पहुंचा। कंपनी ने 20% का अपर सर्किट बैंड भी लागू रखा है।
लगातार चौथे दिन तेजी
आज लगातार चौथे कारोबारी दिन कंपनी के शेयरों में तेजी रही। वहीं, लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट भी लागू हुआ। नवंबर 2025 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 57% की बढ़ोतरी हुई है। अगर यह रुझान अगले कुछ दिनों तक जारी रहा, तो दिसंबर 2017 के बाद पहली बार कंपनी के शेयर इस स्तर तक पहुंच सकते हैं।

2025 में कुल रिटर्न
इस साल अब तक SVP Global Textiles के शेयरों में 10.30% की तेजी दर्ज की गई है। हालिया तेजी के कारण यह उछाल आया है। अगर पेनी स्टॉक साल के अंत तक पॉजिटिव नोट्स पर रहे, तो पिछले तीन साल में पहली बार इसका सालाना रिटर्न पॉजिटिव रहेगा।
कंपनी की आर्थिक स्थिति
कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर तिमाही में उनका रेवन्यू शून्य रहा और इस दौरान 51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। मार्च 2023 के बाद से कंपनी प्रॉफिट कमाने के लिए संघर्ष कर रही है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 71 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था, लेकिन तब से अबतक कोई प्रॉफिट नहीं हुआ है।
निवेशकों का हिस्सा
कंपनी में रिटेल निवेशकों का 47% हिस्सा है, जो बाजार में इस स्टॉक की लोकप्रियता को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Bonus Share: सिर्फ दो दिन का मौका! 1 में 2 शेयर फ्री, एक्स-बोनस जल्द और स्टॉक बन सकता है मल्टीबैगर!
- Black Friday Sale 2025: अब 40,000 रुपये से भी कम कीमत पर iPhone 16! Amazon और Flipkart पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट!
- Samsung Galaxy S26 Ultra: फोन चार्जिंग से मिलेगी छुट्टी! Galaxy S26 Ultra में इतनी दमदार बैटरी कि बार-बार चार्जिंग भूल जाएंगे, जानिए क्या है नया फीचर!

Facebook



