Samsung Galaxy S26 Ultra: फोन चार्जिंग से मिलेगी छुट्टी! Galaxy S26 Ultra में इतनी दमदार बैटरी कि बार-बार चार्जिंग भूल जाएंगे, जानिए क्या है नया फीचर!
सैमसंग अगले साल की शुरुआत में अपनी नई Galaxy S26 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस लाइनअप का फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S26 Ultra कई नए अपग्रेड्स और फीचर्स के साथ आने वाला है।
(Samsung Galaxy S26 Ultra/ Image Credit: Samsung)
- बड़ी 5,200mAh बैटरी और ऑन-डिवाइस AI फीचर्स।
- 6.9 इंच M14 QHD+ AMOLED डिस्प्ले।
- Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट।
Samsung Galaxy S26 Ultra: Samsung Galaxy S26 Ultra अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा। इसमें 5200mAh की बैटरी होगी और यह कई ऑन-डिवाइस एआई फीचर्स के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन प्रदर्शन और AI क्षमताओं में उन्नत अनुभव प्रदान करने की उम्मीद है।
बड़ी बैटरी और ऑन-डिवाइस एआई
रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S26 Ultra में 5,000mAh से अधिक क्षमता वाली बैटरी हो सकती है। कयास हैं कि यह 5,200mAh की बैटरी के साथ आएगा। बड़ी बैटरी का उद्देश्य नए ऑन-डिवाइस AI फंक्शन, हाई-एफिशिएंसी डिस्प्ले और बेहतर कूलिंग सिस्टम को सपोर्ट करना है। कंपनी इस बार नए स्टैक्ड बैटरी डिज़ाइन का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे फोन का साइज बढ़ाए बिना अधिक क्षमता दी जा सके।
डमी यूनिट में डिजाइन का पहला लुक
हाल ही में यूट्यूब पर Galaxy S26 Ultra की डमी यूनिट देखने को मिली। डिवाइस की डिजाइन S25 Ultra जैसी ही नजर आती है, लेकिन इस बार कैमरा मॉड्यूल पिल शेप्ड होगा और फोन के कॉर्नर पिछले मॉडल की तुलना में अधिक राउंड किए गए हैं।
संभावित स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 6.9 इंच M14 QHD+ CoE Dynamic AMOLED
- चिपसेट: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
- रैम और स्टोरेज: 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज
- कैमरा: 200MP मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 12MP टेलीफोटो लेंस
फ्लैगशिप डिवाइस की अनुमानित कीमत लगभग 1.15 लाख रुपये हो सकती है और इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Adhik Maas 2026: नया साल, नया रहस्य! अधिमास के दुर्लभ योग ने बढ़ाई उत्सुकता, आखिर क्यों होता है ये अतिरिक्त महीना?
- Year Ender 2025: धर्मेंद्र से जुबीन गर्ग तक किन सितारों की खामोशी ने दुनिया को हिला दिया, क्या हुआ था उन आखिरी पलों में?
- Year Ender 2025: कौन है म्यूचुअल फंड्स की दुनिया का असली धुरंधर? किसने निवेशकों को बनाया करोड़पति और कौन पिछड़ गई? देखें साल की ग्रोथ लिस्ट

Facebook



