(Stock Market 23 July, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market 23 July: बुधवार, 23 जुलाई को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत मिल-जुले संकेतों के साथ हो सकती है। एक तरफ जहां विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और वायदा दोनों बाजारों में बिकवाली की है, वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील के बाद जापानी बाजार में 2% से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है, जिसने ग्लोबल मार्केट में उत्साह बढ़ाया है। इसी के चलते गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 50 अंकों की तेजी देखी जा रही है। हालांकि, अमेरिकी बाजारों में कल का कारोबार मिला-जुला रहा।
कॉरपोरेट सेक्टर पर कई कंपनियों के तिमाही नतीजों ने निवेशकों को आकर्षित किया है। डालमिया भारत का मुनाफा ईयर-टू-ईयर आधार पर 71% बढ़कर 395 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, हालांकि राजस्व लगभग फ्लैट रहा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है। JSW इंफ्रा का प्रदर्शन भी बेहतर रहा, जहां मुनाफे में 31% की वृद्धि दर्ज की गई है।
डिक्सन टेक्नोलॉजी के नतीजे भी जबरदस्त रहे। जहां कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 280 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही आय और EBITDA में भी 95 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन मार्जिन स्थिर रहे। वहीं, KEI इंडस्ट्रीज ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां राजस्व में 25 फीसदी और मुनाफे में 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, हालांकि मार्जिन में थोड़ा दबाव रहा।
ट्रंप टैरिफ की 1 अगस्त डेडलाइन से पहले कमोडिटी बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोने ने एक बार फिर 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 14 साल की ऊंचाई पर है, जबकि कॉपर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। स्टील सहित अधिकांश बेस मेटल्स में तेजी का रुख बरकरार है।
इस दौरान, पीएम मोदी आज ब्रिटेन की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इससे द्विपक्षीय व्यापार को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।