Stock Market Today 14 October: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, भारतीय शेयर बाजार की चाल हो सकती है स्थिर और फ्लैट!

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजारों से मिले-जुले संकेत है। FIIs ने कैश और वायदा दोनों में बिकवाली की। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट ट्रेडिंग कर रहा है। एशियाई बाजारों में नरमी देखी गई, जबकि अमेरिकी इंडेक्सेस ने शानदार रिबाउंड किया, जिसमें नैस्डैक ने 2% की तेजी दिखाई।

Stock Market Today 14 October: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, भारतीय शेयर बाजार की चाल हो सकती है स्थिर और फ्लैट!

(Stock Market Today 14 October, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: October 14, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: October 14, 2025 8:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार मिले-जुले संकेत दिखाए।
  • FIIs ने कैश और वायदा दोनों में बिकवाली की।
  • अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक 2% और डाओ जोंस लगभग 600 अंक बढ़े।

नई दिल्ली: Stock Market Today 14 October: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों में मिले-जुले रुख देखने को मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और वायदा दोनों सेक्टरों में बिकवाली की। वहीं, गिफ्ट निफ्टी में ट्रेडिंग फ्लैट रही। एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल बना रहा, लेकिन अमेरिकी शेयर बाजारों ने जबरदस्त वापसी की। नैस्डैक ने 2% की बढ़त दिखाते हुए मजबूती दिखाई, जबकि डाओ जोंस करीब 600 अंक उछल गया। S&P 500 का वैल्यूएशन पिछले 25 सालों में सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया।

निफ्टी के लिए संभावित रेंज

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, इस सप्ताह निफ्टी के लिए ऊपर का लक्ष्य 25,460 तक सीमित रहने की उम्मीद है। कारोबारी सप्ताह में वोलैटिलिटी बढ़ने की संभावना है। उनके अनुसार निफ्टी का तत्काल समर्थन 25,230 से 25,215 के बीच दिखाई दे रहा है, जबकि 25,113 के नीचे गिरावट शॉर्ट टर्म में नरमी को बढ़ा सकती है।

आज टेक महिंद्रा समेत इन कंपनियों के Q2 नतीजे आएंगे

आज निफ्टी की बड़ी कंपनियों में टेक महिंद्रा के Q2 के परिणाम आने वाले हैं, जिनमें 13% की मुनाफे में बढ़त की उम्मीद है। इसके साथ ही 0.7% के बीच कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ की भी संभावनाएं हैं। इसके अलावा वायदा बाजार में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, ICICI लोम्बार्ड, ICICI प्रूडेंशियल और IREDA के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

 ⁠

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

कल सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मिले-जुले रुख के साथ क्लोजिंग किया। शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार में मजबूती देखने को मिली। ग्लोबल संकेत पॉजिटिव रहने से निफ्टी ने 25,200 के ऊपर ट्रेडिंग की। दिनभर बाजार ने रेंज-बाउंड ट्रेडिंग दिखाई और इंट्राडे हाई 25,220 तक पहुंचा। हालांकि, अंतिम घंटे में प्रॉफिट बुकिंग के कारण करीब 100 अंक की गिरावट आई, लेकिन निफ्टी 25,227 पर 58 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

Q2 में HCL टेक का बेहतर प्रदर्शन

HCL टेक के तिमाही नतीजे उम्मीद से काफी बेहतर रहे। कंपनी ने 3-5% की ग्रोथ का मार्गदर्शन जारी रखा। कॉन्स्टेंट करेंसी के आधार पर आय में 2.4% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि मार्जिन में 1 प्रतिशत का सुधार आया। कंपनी ने Q2 में लगभग 2.5 बिलियन डॉलर की नई डील भी साइन की है।

सिल्वर ETF में नए निवेश से Tata MF का इनकार

कोटक और UTI के बाद अब टाटा म्यूचुअल फंड ने भी सिल्वर ETF में नए निवेश करने से इनकार कर दिया है। यह निर्णय वायदा और स्पॉट कीमतों के बीच भारी अंतर की वजह से लिया गया है। इस दौरान, सोना और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तरों को छू रहे हैं। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 1,05,000 के आसपास पहुंच गई है, जबकि चांदी 1,55,000 के ऊपर पहुंच चुकी है।

ग्लोबल संकेतों का बाजार पर प्रभाव

निफ्टी की वीकली एक्पायरी के दौरान बाजार में मिले-जुले संकेत नजर आए। FIIs ने कैश और वायदा दोनों क्षेत्रों में बिकवाली की, जबकि निफ्टी में सपाट ट्रेडिंग की। एशियाई बाजारों में नरमी देखी गई, पर अमेरिकी इंडेक्सेस ने मजबूती के साथ वापसी की। नैस्डैक 2% बढ़ा और डाओ जोंस करीब 600 अंक ऊपर गया। S&P 500 का वैल्यूएशन पिछले 25 वर्षों में उच्च स्तर पर पहुंचा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।