Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से मिला पॉजिटिव संकेत, आज भारतीय बाजारों में दिख सकती है रौनक

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से मिला पॉजिटिव संकेत, आज भारतीय बाजारों में दिख सकती है रौनक

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से मिला पॉजिटिव संकेत, आज भारतीय बाजारों में दिख सकती है रौनक

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: September 1, 2025 / 09:01 am IST
Published Date: September 1, 2025 9:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त
  • एशियाई बाजारों में कमजोरी
  • निफ्टी अहम सपोर्ट जोन के करीब

Stock Market Today: आज भारतीय शेयर बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में थोड़ी बढ़त दिख रही है, वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में कमजोरी का रूख देखने के मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी दबाव बना रहा। इसके साथ ही FIIs की ओर कैश और फ्यूचर्स दोनों सेगमेंट में बिकवाली देखी गई, जिससे घरेलू बाजारों में सतर्कता का माहौल बना हुआ है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग फर्म ने क्या कहा?

Stock Market Today: रेलिगेयर ब्रोकिंग के विश्लेषक के अनुसार, बाजार में नई डेरिवेटिव सीरीज की शुरुआत थोड़ी सुस्ती के साथ हुई है। मौजूदा करेक्शन का दौर अब भी जारी है। लेकिन, शुरुआती उछाल के बाद निफ्टी ने सीमित दायरे में कारोबार किया। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि यह गिरावट भावनात्मक प्रतीत होती है, क्योंकि कोई ठोस नकारात्मक संकेत नहीं है। अब निफ्टी 24250 से 24350 के महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब है, जो आने वाले सत्रों में बाजार की दिशा तय कर सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी 200 डीईएमए के पास 53600 के लेवल को छू चुका है, जिससे यहां से हल्की रिकवरी की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि वे सतर्कता बनाए रखें और मजबूत जोखिम प्रबंधन रणनीति अपनाएं।

मोदी-जिनपिंग मुलाकात

Stock Market Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात ने बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दिए हैं। दोनों नेताओं ने व्यापार घाटा कम करने और निवेश बढ़ाने पर सहमति जताई है। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को ‘सार्थक’ बताया, वहीं जिनपिंग ने कहा कि ‘हाथी और ड्रैगन के साथ आने का वक्त है।’ पीएम मोदी आज रूस के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

 ⁠

ट्रंप टैरिफ पर अमेरिकी कोर्ट का फैसला

अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को अवैध बताया है। कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने ‘स्टेट ऑफ इमरजेंसी’ कानून का दुरुपयोग किया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए 14 अक्टूबर तक का समय दिया है, जब तक मौजूदा टैरिफ लागू रहेंगे।

आज के लिए बाजार के संकेत

आज भारतीय शेयर बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में थोड़ी बढ़त दिख रही है, वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में कमजोरी का रूख देखने के मिल रहा है। बाजार के सेंटीमेंट को सपोर्ट देने वाली एक बड़ी खबर यह है कि भारत की GDP ग्रोथ जून तिमाही में 6.5% से बढ़कर 7.8% हो गई है। यह बीते पांच तिमाहियों में सबसे तेज बढ़त है। खासकर एग्रीकल्चर सेक्टर ने ग्रोथ को मजबूती दी है।

कैसा रहा पिछला कारोबारी सत्र?

शुक्रवार, 29 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 271 अंकों की गिरावट के साथ 79,810 पर बंद हुआ था। निफ्टी 74 अंक फिसलकर 24,427 पर और बैंक निफ्टी 165 अंकों की कमजोरी के साथ 53,656 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में भी 320 अंकों की गिरावट रही और यह 55,727 पर बंद हुआ।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।