(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today: आज मंगलवार, 19 अगस्त 2025 के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव होने की उम्मीद जताई जा रही है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है, जो इस उम्मीद को मजबूती देती है कि बाजार आज भी सोमवार की तेजी को कायम रख सकता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर संकेतों से सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
आज सुबह करीब 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी 25.50 अंक या 0.10% की तेजी के साथ 24,988.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों में घरेलू स्तर पर भरोसा बना हुआ है, बावजूद इसके कि ग्लोबल मार्केट में गिरावट का माहौल है।
अमेरिकी शेयर बाजार में बीते दिन गिरावट देखने को मिली, जिसका प्रभाव एशियाई बाजारों में भी दिखाई दे रहा है। सोमवार को डॉव जोन्स 34.30 अंक या 0.08% फिसलकर 44,911.82 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.01% की मामूली गिरावट आई और यह 6,449.15 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 0.03% की हल्की तेजी देखने को मिली, जो 21,629.77 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी कमजोर शुरुआत हुई है। जापान का निक्केई 225 16.99 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 43,697.32 पर पहुंच गया है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग इंडेक्स 30.78 अंक या 0.12% टूटकर 25,146.07 पर ट्रेड कर रहा है। दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स 10.88 अंक या 0.34% गिरकर 3,166.40 पर आ गया। हालांकि, चीन का SSE कंपोजिट इंडेक्स मामूली तेजी के साथ 3,730.06 पर नजर आ रहा है।
इस सप्ताह के आखिरी में फेडरल रिजर्व की जैक्सन होल बैठक प्रस्तावित है, जिसे लेकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। बैठक से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है क्योंकि निवेशक फेड चेयरमैन की नीतियों और ब्याज दरों को लेकर किसी भी संकेत का इंतजार कर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के लिए 25,000 का स्तर अहम तकनीकी अवरोध बना हुआ है। अगर यह लेवल पार नहीं कर पाता, तो मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में इंडेक्स का दायरा 24,500 से 25,000 के बीच सीमित रह सकता है। हालांकि, 18 अगस्त की शानदार तेजी और हालिया पॉजिटिव डेवेलपमेंट्स के चलते बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है। आने वाले जीएसटी सुधारों को लेकर भी निवेशकों में उम्मीद है, जो बाजार को बड़ा सपोर्ट दे सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।