Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी की खामोशी से कांपे निवेशक, बाजार के लिए दिया चौंकाने वाला इशारा!
गिफ्ट निफ्टी की खामोशी से कांपे निवेशक, बाजार के लिए दिया चौंकाने वाला इशारा!
(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
- गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशिया में मजबूती।
- डाओ जोंस 500 अंक उछला, S&P रिकॉर्ड ऊंचाई पर।
- निफ्टी के लिए 25,250 रेजिस्टेंस और 25,100 सपोर्ट अहम।
Stock Market Today: निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार को कई पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। भले ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में बिकवाली की हो, लेकिन डेरिवेटिव सेगमेंट में शॉर्ट कवरिंग के साफ संकेत हैं, जो बाजार की मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त दिख रही है, वहीं एशियाई बाजारों का रुख भी बेहतर बना हुआ है।
अमेरिकी बाजार का प्रदर्शन शानदार
अमेरिकी बाजारों ने बीती रात शानदार प्रदर्शन किया। डाओ जोंस 500 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ, जबकि S&P 500 नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इन मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार में भी आज सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है।
तीन बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे पेश करेंगी
इस बीच, कॉरपोरेट नतीजों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है। आज निफ्टी की तीन बड़ी कंपनियां बजाज फाइनेंस, नेस्ले और एसबीआई लाइफ अपने पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। बाजार को बजाज फाइनेंस से खास उम्मीदें हैं। कंपनी का मुनाफा 17% तक बढ़ने का अनुमान है और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 22% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा केनरा बैंक, इंडियन बैंक समेत वायदा बाजार की 14 कंपनियों के परिणाम भी आज सामने आएंगे।
डॉ रेड्डीज के तिमाही नतीजे
वहीं, डॉ रेड्डीज के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कंपनी का मुनाफा केवल 2% बढ़ा, जबकि राजस्व में 11% की उछाल आई। यूरोपीय बाजारों में प्रदर्शन बेहतर रहा, लेकिन नॉर्थ अमेरिका में बिक्री में 11% की गिरावट दर्ज की गई।
तकनीकी विश्लेषकों की राय
तकनीकी विश्लेषकों का भी रुझान फिलहाल पॉजिटिव दिख रहा है। HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 25,250 के अहम रेजिस्टेंस को टेस्ट कर रहा है और इसके पार निकलने पर 25,550 का टारगेट संभव है। पहला सपोर्ट 25,100 पर माना जा रहा है। जियोजित फाइनेंशियल के आनंद जेम्स का मानना है कि निफ्टी में सीमित तेजी की संभावना दिख रही है। वे कहते हैं कि अगर ‘डिसेंडिंग ब्रॉडनिंग वेज’ पैटर्न मजबूत हुआ तो बाजार में आगे और उछाल देखी जा सकती है।
ग्लोबल मार्केट की जोशीली चाल
24 जुलाई को ग्लोबल बाजार की चाल काफी जोशीली रही। सेंसेक्स 540 अंक चढ़कर 82,727 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंक की बढ़त के साथ 25,220 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी 454 अंक उछलकर 57,210 पर बंद हुआ। फार्मा, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



