(Stock Split and Bonus, Image Credit: Meta AI)
Stock Split and Bonus: बजाज फाइनेंस के शेयर सोमवार, 16 जून से एक नए रुप में शेयर बाजार में नजर आएंगे। देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस ने दो बड़े कॉर्पोरेट फैसले लिए थे जिसमें बोनस शेयर जारी करना और स्टॉक स्प्लिट है। इन दोनों फैसलों का प्रभाव आज से निवेशकों के पोर्टफोलियो में दिखाई देने लगेगा।
कंपनी ने ऐलान किया था कि रिकॉर्ड डेट यानी 14 जून 2025 तक जिन निवेशकों के पास बजाज फाइनेंस के शेयर थे, उन्हें हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए जाएंगे। यानी अगर किसी निवेशक के पास 10 शेयर थे, तो उन्हें बोनस के रूप में 40 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। जिससे अब कुल शेयर हो जाएंगे: 10 (मौजूदा) + 40 (बोनस) = 50 शेयर।
इसके बाद, इन 50 शेयरों पर स्टॉक स्प्लिट लागू किया जाएगा। हर 2 रुपये फेस वैल्यू वाला शेयर अब दो हिस्सों में बंट जाएगा और हर नया शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू का होगा। जिसके बाद इस प्रक्रिया से 50 शेयर बढ़कर 100 शेयर में बदल जाएंगे।
शुक्रवार, 14 जून को बजाज फाइनेंस का शेयर 9,340 रुपये के करीब बंद हुआ था। अब जब शेयर की संख्या 10 से बढ़कर 100 हो गई है, तो प्रति शेयर कीमत स्वयं ही घटकर सामने आ जाएगी। हालांकि, निवेशक की कुल होल्डिंग वैल्यू में कोई परिवर्तन नहीं होगा केवल कीमत और शेयरों की संख्या में संतुलन बना रहेगा।
हाल के महीनों में भले ही शेयर में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, लेकिन साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसने लगभग 35% का रिटर्न दिया है। बजाज फाइनेंस निफ्टी 50 के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टॉक में शुमार है।
आज से बाजार में बजाज फाइनेंस का शेयर बोनस और स्प्लिट के अनुसार एडजस्ट होकर ट्रेड करेगा। पुराने भारी-कीमत वाले शेयर की जगह अब अधिक संख्या में, कम फेस वैल्यू वाले शेयर बाजार में उपलब्ध होंगे, जिससे निवेशकों को ट्रेडिंग और लिक्विडिटी में आसानी होगी।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।