(Stock Split News, Image Credit: Meta AI)
Stock Split News: Vesuvius India Ltd ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने यानी Stock Split का ऐलान किया है। इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयरों में बंट जाएगा। आज, 10 जून 2025 को कंपनी शेयर बाजार में एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर रही है।
कंपनी डिविडेंड देने में भी आगे
Vesuvius India अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देकर आकर्षित करती रही है। इस साल अप्रैल में ही कंपनी ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था और योग्य शेयरधारकों को प्रति शेयर 14.50 रुपये का लाभ दिया था। इससे पहले 2024 में कंपनी ने 12.75 रुपये, 2023 में 8.25 रुपये और 2022 में 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। यह पहला अवसर है जब कंपनी अपने शेयरों को विभाजित कर रही है।
शेयर बाजार में मंगलवार को कंपनी के स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखी गई। सुबह 9:58 बजे तक इसके शेयरों में 5.76% की बढ़त के साथ यह 624 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, बीते एक महीने में इस स्टॉक में -87.31% की गिरावट देखी गई है। इसके उलट, पिछले तीन महीनों में स्टॉक में 40% से अधिक की उछाल दर्ज हुई है। सालभर पहले जिसने इस शेयर में निवेश किया था, उसे अब तक लगभग 10.8% का अच्छा रिटर्न मिल चुका है।
स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि अब निवेशकों के पास अधिक संख्या में शेयर होंगे, लेकिन कुल वैल्यू वही रहेगी। यह कदम शेयर को और अधिक सुलभ बनाता है तथा छोटी पूंजी वाले निवेशकों के लिए इसे खरीदना ज्यादा आसान हो जाता है।
दरअसल, Vesuvius India Ltd का यह पहला स्टॉक स्प्लिट है, जो लंबे समय से निवेशकों के लिए फायदेमंद कंपनी साबित होती आई है। डिविडेंड हो या अब शेयर स्प्लिट कंपनी लगातार ऐसे फैसले ले रही है जो निवेशकों को आकर्षित करती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।