Stock Split News: इन 2 कंपनियों के शेयर होंगे सस्ते, एक की कीमत 50 रुपये से भी कम, जानें डिटेल्स
Stock Split News: इन 2 कंपनियों के शेयर होंगे सस्ते, एक की कीमत 50 रुपये से भी कम, जानें डिटेल्स
(Stock Split News, Image Credit: ANI News)
- इस हफ्ते दो शेयरों का बंटवारा
- दोनों कंपनियां करेंगी 1:10 में स्प्लिट
- रिकॉर्ड डेट: Pavna - 1 सितंबर, Bluegod - 2 सितंबर
Stock Split News: इस सप्ताह निवेशकों के लिए शानदार मौका है, क्योंकि इन दो कंपनियों Bluegod Entertainment Ltd और Pavna Industries Ltd के शेयरों का बंटवारा (स्प्लिट) होने वाला है। इसमें से एक स्टॉक की कीमत 50 रुपये से भी कम है। तो आइए जानते हैं इन दोनों कंपनियों का बाजार में प्रदर्शन कैसा रहा है और उनके स्टॉक स्प्लिट से जुड़ी जरूरी बातें।
1. Bluegod Entertainment Ltd
इस स्मॉल कैप एंटरटेनमेंट कंपनी के शेयर शुक्रवार को 31.38 रुपये पर बंद हुआ था। बीते तीन महीनों में इस शेयर ने लगभाग 221% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, अगर पूरे साल की बात करें तो यह शेयर 368% रिटर्न दे चुका है।
स्टॉक स्प्लिट डिटेल्स
कंपनी ने अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में बांटने का निर्णय लिया है। यानी, हर 1 शेयर के बदले अब निवेशकों को 10 शेयर मिलेंगे। स्प्लिट के बाद शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।
रिकॉर्ड डेट
Bluegod Entertainment Ltd ने 2 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है। यानी, 3 सितंबर को स्टॉक एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगा।
इस स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 33.32 रुपये और न्यूनतम स्तर 5.62 रुपये रहा है।
2. Pavna Industries Ltd
शुक्रवार को Pavna Industries Ltd के शेयर 413.20 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीनों में इस शेयर में लगभग 14% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, 1 साल में यह स्टॉक 14 प्रतिशत तक गिर चुका है।
स्टॉक स्प्लिट डिटेल्स
Pavna Industries Ltd कंपनी भी अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में विभाजित कर रही है। इसके बाद फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।
रिकॉर्ड डेट
Pavna ने 1 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है।
इसका 52-सप्ताह का हाई लेवल 759.55 रुपये और लो 295.20 रुपये रहा है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 576.54 करोड़ रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



