(Stocks in Focus, Image Credit: ANI News)
Stocks in Focus: जीएसटी परिषद द्वारा घोषित नई टैक्स व्यवस्था के चलते आज शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बदलाव से कई सेक्टर्स को फायदा होगा, जिसका सीधा प्रभाव चुनिंदा शेयरों पर देखने को मिल सकता है।
Stocks in Focus: बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी में बदलाव से शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, श्री सीमेंट, एसीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, इंश्योरेंस और निवा बूपा जैसे स्टॉक्स आज निवेशकों के लिए खास फोकस में रहेंगे और इन कंपनियों में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है।
सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, श्री सीमेंट, एसीसी और डालमिया भारत जैसे शेयर आज निवेशकों के खास फोकस में रहेंगे। वहीं, इंश्योरेंस सेक्टर के एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और निवा बूपा भी आज सुर्खियों में रहने उम्मीद हैं। एग्रो और फर्टिलाइजर कंपनियां जैसे पीआई इंडस्ट्रीज, यूपीएल और रैलिस इंडिया को टैक्स कटौती से सीधा फायदा मिल सकता है। इसके अलावा, न्यू एनर्जी सेक्टर की कंपनियां जैसे केपीआई ग्रीन एनर्जी, एडानी ग्रीन एनर्जी और टाटा पावर जैसे स्टॉक्स भी सुर्खियों में रह सकते हैं।
नई टैक्स व्यवस्था के तहत ऑटोमोबाइल सेक्टर भी लाभ के दायरे में रह सकता है। छोटी कारों और 350cc से कम की बाइक्स पर टैक्स कम करके 18% कर दिया गया है। इससे महिंद्रा & महिंद्रा, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर जैसी कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, बड़ी कारों और SUVs पर 40% टैक्स कायम रहेगा।
जीएसटी परिषद ने एक नई कर व्यवस्था को मंजूरी दे दी है। जिसमें 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले GST 2.0 के तहत, पुरानी 12% और 28% टैक्स स्लैब्स हटा दी गई हैं। अब अधिकतर उत्पाद 5% या 18% टैक्स स्लैब में आएंगे। तंबाकू और लग्जरी उत्पादों पर विशेष 40% टैक्स लागू किया गया है।
आम जनता के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि दूध, पनीर, रोटी और पराठा जैसे खाद्य पदार्थ अब पूरी तरह टैक्स-फ्री होंगे। चॉकलेट, नूडल्स, नमकीन, साबुन, शैम्पू और टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी टैक्स घटाया गया है। टीवी, फ्रिज और एयर कंडीशनर जैसी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर भी अब कम टैक्स लगेगी।
स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। इससे प्रीमियम सस्ते होंगे और ज्यादा लोग बीमा खरीदने के लिए प्रेरित होंगे। इस फैसले को हेल्थ सेक्टर के लिए एक बड़ा सकात्मक संकेत माना जा रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।