(Swiggy stake sale news, Image Credit: ANI News)
Swiggy Stake Sale News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने स्टार्टअप रैपिडो में अपनी करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सौदे से कंपनी को करीब 2500 करोड़ रुपये यानी 300 मिलियन डॉलर तक की आय होने का अनुमान है। इस डील के बाद रैपिडो का वैल्यूएशन 3 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है, जो पिछले साल के 1.1 बिलियन डॉलर की तुलना में काफी ज्यादा है। रैपिडो बाइक टैक्सी और राइड बुकिंग की सेवाएं प्रदान करता है और इसका मुकाबला उबर और ओला जैसे बड़े कंपनियों से है।
स्विगी यह डील ऐसे समय पर कर रही है जब वह अपनी बैलेंस शीट पर बढ़ते दबाव का सामना कर रही है। कंपनी का घाटा अप्रैल-जून 2025 तिमाही में बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये तक हो गया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 611 करोड़ रुपये था। लेकिन, कंपनी की आय में बढ़ोतरी देखी गई है – जून तिमाही में 5,048 करोड़ रुपये, जो पिछले साल की तुलना में करीब 1,700 करोड़ रुपये अधिक है। खर्च भी बढ़कर 6,244 करोड़ रुपये हो गया है।
इस खबर के बीच स्विगी के शेयर आज 2% से ज्यादा बढ़कर 399 रुपये तक पहुंच गया। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर 385.55 रुपये से 399 रुपये के रेंज में ट्रेंड कर रहा था। दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 617.30 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।