(Tata Communications ltd Share, Image Credit: Meta AI)
Tata Communications ltd Share: बुधवार, 2 जुलाई 2025 को घरेलू बाजार में कमजोरी के बावजूद टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखी गई है। कंपनी के शेयर ट्रेडिंग के दौरान 5% से ज्यादा उछल गया और 1818 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले मंगलवार को शेयर 1725.80 रुपये पर बंद हुआ था।
इस बढ़ोतरी के पीछे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी की रिपोर्ट का बड़ा योगदान रहा। मैक्वेरी ने टाटा कम्युनिकेशंस पर अपनी कवरेज की शुरुआत की है और इसे ‘Outperform’ रेटिंग देते हुए 2,300 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। यानी मंगलवार के बंद मूल्य से करीब 33% तक की तेजी की उम्मीद जताई गई है।
उनका मानना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक काफी मजबूत है और अगले 3 वर्षों में स्टॉक की कीमत दोगुनी हो सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक, टाटा कम्युनिकेशंस वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में से एक है और यह कॉर्पोरेट्स के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेजी से आगे बढ़ा रहा है।
FY21 से FY23 तक कंपनी का रिटर्न ऑन इन्वेस्टेड कैपिटल (ROIC) ऐवरेज 16% रहा, जो अब घटकर FY25 में करीब 11% तक आ गया है। यह गिरावट हाल ही में डिजिटल पोर्टफोलियो में किए गए अधिग्रहणों के कारण हुई है। हालांकि, ब्रोकरेज को विश्वास है कि यदि भविष्य में और अधिग्रहण नहीं होते, तो FY28 तक ROIC 20% से ऊपर जा सकता है।
ICICI सिक्योरिटीज ने भी साल की शुरुआत में टाटा कम्युनिकेशंस की रेटिंग को ‘HOLD’ से बदलकर ‘BUY’ कर दिया था और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,840 रुपये कर दिया था। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक की गिरावट ने इसे आकर्षक वैल्यूएशन पर ला दिया है, जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना नजर आ रही है। हाल ही में इस स्टॉक पर नजर रखने वाले 9 विश्लेषकों में से 6 ने ‘BUY’, 1 ने ‘HOLD’ और 2 ने ‘SELL’ करने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।