Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स की नई रणनीति आई सामने, दो यूनिट में बंटवारे की खबर से शेयर ने भरी उड़ान

टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि कंपनी का बिजनेश दो हिस्सों में बंट रहा है। इस डिमर्जर के लिए 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई थी। यानी जिन निवेशकों के पास आज कंपनी के शेयर हैं, वही डिमर्जर का लाभ पाने के हकदार होंगे।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 01:28 PM IST

(Tata Motors Demerger, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • 4 अक्टूबर 2025 को डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई थी।
  • दो नई कंपनियां अस्तित्व में आएंगी: एक पैसेंजर और दूसरी कॉमर्शियल व्हीकल के लिए।
  • PV स्टॉक में 5% से अधिक की तेजी, ₹421.45 का इंट्रा-डे हाई छुआ।

नई दिल्ली: Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के लिए आज खास मौका है क्योंकि कंपनी का व्यवसाय अब दो स्वतंत्र इकाइयों में बंटवारा हो रहा है। इस डिमर्जर (विभाजन) के लिए कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था, जो आज ही है। इस तारीख तक शेयर धारक टाटा मोटर्स के शेयर रखने वाले, दोनों नई कंपनियों के शेयर प्राप्त करेंगे।

डिमर्जर के बाद नाम और कारोबार में क्या बदलाव?

विभाजन के बाद टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट का नाम टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड रखा जाएगा। वहीं, कॉमर्शियल व्हीकल्स यूनिट अलग होकर टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल्स के नाम से जाना जाएगा। अब दोनों कंपनियां अलग-अलग कारोबार करेंगी और बाजार में अलग-अलग ट्रेड होंगी।

शेयरों में 5% से ज्यादा की उछाल

डिमर्जर के ऐलान के बाद टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई पर इस यूनिट का स्टॉक 399 रुपये पर खुला और कुछ ही दिनों में यह 421.45 रुपये तक पहुंच गया, जो लगभग 5.62% की तेजी को दर्शाता है। कॉमर्शियल व्हीकल्स यूनिट की लिस्टिंग नवंबर में होने की संभावना है।

हर शेयर पर मिलेगा एक नया शेयर

विभाजन के बाद टाटा मोटर्स के हर निवेशक को कंपनी के एक-एक शेयर के बदले दोनों नई कंपनियों के एक-एक शेयर मिलेंगे। टाटा मोटर्स ने यह जानकारी पहले ही अपने निवेशकों को दे दी थी। इसका मतलब है कि आज 14 अक्टूबर को शेयरधारक जो भी टाटा मोटर्स के शेयर रखेंगे, उन्हें दोनों यूनिट्स के शेयर हासिल होंगे।

बिजनेस पर बेहतर फोकस और तेजी से विकास

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने पिछले साल अगस्त में डिमर्जर को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य था कि पैसेंजर और कॉमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस को अलग करके प्रत्येक इकाई पर बेहतर ध्यान दिया जा सके। इससे दोनों कंपनियां भविष्य में तेजी से विकास कर सकेंगी और बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी।

शेयरों का हाल, गिरावट के बाद आया सुधार

डिमर्जर की घोषणा से पहले टाटा मोटर्स के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। 13 अक्टूबर 2025 को कंपनी के शेयर 2% से अधिक नीचे आ गया था और 7वें दिन भी गिरावट देखने को मिली थी। इस साल अब तक टाटा मोटर्स के शेयर करीब 11 प्रतिशत नीचे आ चुका है। हालांकि डिमर्जर के बाद पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट के शेयरों में तेजी आने से निवेशकों में उम्मीद जग गई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

टाटा मोटर्स का डिमर्जर कब हो रहा है?

डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है। यानी इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिमर्जर का लाभ पाएंगे।

डिमर्जर के बाद कंपनी का नाम क्या होगा?

पैसेंजर व्हीकल यूनिट: Tata Motors Passenger Vehicles Ltd. और कॉमर्शियल व्हीकल यूनिट: Tata Motors Commercial Vehicles

क्या डिमर्जर के बाद दो कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी?

हां, दोनों यूनिट्स अलग-अलग कंपनियों के रूप में शेयर बाजार में लिस्ट होंगी और स्वतंत्र रूप से ट्रेड करेंगी। कॉमर्शियल यूनिट की लिस्टिंग नवंबर 2025 में होगी।

निवेशकों को डिमर्जर से क्या लाभ होगा?

जिन निवेशकों के पास 14 अक्टूबर तक टाटा मोटर्स का 1 शेयर है, उन्हें दोनों नई कंपनियों में 1-1 शेयर मिलेगा।

शीर्ष 5 समाचार