Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स बना रफ्तार का राजा, एक्सपर्ट ने दिया BUY कॉल, नई ऊंचाई पर जाएगा ये शेयर
Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स बना रफ्तार का राजा, एक्सपर्ट ने दिया BUY कॉल, नई ऊंचाई पर जाएगा ये शेयर
(Tata Motors Share Price, Image Credit: Meta AI)
- शेयर में मामूली तेजी: टाटा मोटर्स का शेयर 0.077% चढ़कर 718 रुपये पर पहुंचा
- मार्केट कैप: कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपये हुआ
- टारगेट प्राइस: Yahoo Finance के अनुसार संभावित टारगेट 802 रुपये (11.70% अपसाइड)
Tata Motors Share Price: शुक्रवार, 23 मई 2025 को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई। ओपनिंग बेल पर बीएसई सेंसेक्स 769 अंक चढ़कर 81,721 पर और एनएसई निफ्टी 243 अंक की तेजी के साथ 24,853 पर पहुंच गया। इस मजबूत शुरुआत के साथ कई ब्लूचिप स्टॉक्स में तेजी देखी गई।
टाटा मोटर्स के शेयर में हल्की बढ़त
शुक्रवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में 0.077% की हल्की तेजी देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक 718.75 रुपये पर खुला और दिन में 721.80 रुपये के हाई तक पहुंच गया। वहीं, लो लेवल 715 रुपये रहा। दोपहर 3:30 बजे तक शेयर इसी रेंज में कारोबार करता रहा।

52-सप्ताह का प्रदर्शन
शुक्रवार को टाटा मोटर्स का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,64,266 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 1179 रुपये और निचला स्तर 535.75 रुपये रहा है। वर्तमान में स्टॉक एक सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है, लेकिन लंबी अवधि की संभावनाएं बनी हुई हैं।
टारगेट प्राइस और एक्सपर्ट की सलाह
Yahoo Finance के एक्सपर्ट्स ने टाटा मोटर्स के शेयर पर ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। उनका कहना है कि स्टॉक का टारगेट प्राइस 802 रुपये हो सकता है, यानी इसमें करीब 11.70% का संभावित अपसाइड देखने को मिल सकती है। निवेशकों को सलाह है कि वे शेयर को फिलहाल HOLD रखें और लंबी अवधि के नजरिए से मूल्यांकन करें।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



