TCS Dividend: निवेशकों की मौज! टाटा कंपनी दे रही है 11 रुपये का डिविडेंड, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

TCS Dividend: निवेशकों की मौज! टाटा कंपनी दे रही है 11 रुपये का डिविडेंड, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 05:59 PM IST

(TCS Dividend, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
  • रिकॉर्ड डेट: 16 जुलाई 2025
  • रेवेन्यू अनुमान से कम, लेकिन मुनाफा उम्मीद से ज्यादा

TCS Dividend: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने निवेशकों को हर शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने यह ऐलान गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को जून तिमाही नतीजों के साथ ही किया है।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय

कंपनी के अनुसार, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास TCS के शेयर रहेंगे, उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा। डिविडेंड की रकम का भुगतान 4 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

जून तिमाही नतीजों ने किया हैरान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TSS) ने इस बार जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक्सपर्ट्स के अनुमान को भी पीछे छोड़ दिया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि ब्लूमबर्ग ने अपने पूर्वानुमान में यह आंकड़ा 12,263 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई गई थी। हालांकि, कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ थोड़ी धीमी रही। कुल रेवेन्यू में सिर्फ 1.3% की बढ़ोतरी देखी गई और यह 63,437 करोड़ रुपये रहा, जो कि ब्लूमबर्ग के 64,636 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।

TCS के शेयर का हाल

गुरुवार को बाजार बंद होने तक TCS का स्टॉक 0.33% की उछाल के साथ 3,395 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में लगभग 20.41% की गिरावट दर्ज की गई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।ढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

TCS ने कितना डिविडेंड घोषित किया है और किसके लिए?

कंपनी ने FY26 के लिए ₹11 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या तय की गई है?

रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 रखी गई है।

डिविडेंड का भुगतान कब किया जाएगा?

निवेशकों को डिविडेंड की रकम 4 अगस्त 2025 को मिलेगी।

TCS के शेयरों ने 2025 में अब तक कैसा प्रदर्शन किया है?

इस साल अब तक शेयरों में करीब 17.45% की गिरावट दर्ज की गई है।