इन कंपनियों के शेयर होल्डर्स की हुई चांदी, शेयर मार्केट में आया इतने अंकों का उछाल
शेयर बाजार में आज खासी तेजी देखी गई। निवेशको ने जम कर शेयर खरीदे है। बात करें आज के क्लोंजिंग डिजिट की तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 60,115 रहा है।
Stock Market Closing On 12th September 2022: शेयर बाजार में आज खासी तेजी देखी गई। निवेशको ने जम कर शेयर खरीदे है। बात करें आज के क्लोंजिंग डिजिट की तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 60,115 रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 17,936 अंको के साथ तेजी देखी गई।आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 322 अंकों के उछाल के टॉप पर रह है जिसमे लगभग 2197 शेयरो का मूल हांथ है। वहीं एनएसई की बात करें तो 103 अंकों की तेजी के साथ तेजी देखी गई है।
Read More: दिग्गज एक्टर रजनीकांत के घर आया नया मेहमान, छोटी बेटी सौंदर्या ने दूसरे बेटे को दिया जन्म
आज कुल शेयर में ट्रेडिंग को देखे तो तो लगभग 3,759 शेयर ट्रेड किये गए। जिनमें से अधिकतम शेयरो में तेजी देखी गई है। लगभग 1387 शेयर शेयरो ने लगभग अच्छी पकड़ हासिल करी है। लेकिन 429 शेयर में अपर सर्किट लगा का तगड़ा जोर लगा था। लेकिन 203 शेयर लोअर सर्किट के साथ का भी शॉक लगा है।
इन सेक्टर के शेयरो में रही तेजी
बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल्स हरे निशान में बंद हुए. रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर में भी शानदार तेजी रही है। इन सेक्टर के शेयरो में एक से दो फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जो कि अच्छा रिस्पांस है।जिन शेयरों में तेजी रही उसपर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स 3.49 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.22 फीसदी, डिविज लैब 2.08 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.08 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.06 फीसदी, टाटा स्टील 1.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।
गिरावट वाले शेयर
कोल इंडिया 2.57 फीसदी, श्री सीमेंट्स 1.51 फीसदी, एचडीएफसी 0.51 फीसदी, नेस्ले 0.44 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.39 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Facebook



