Groww IPO में निवेश करने का आखिरी मौका आज, GMP ने बाजार में मचाई हलचल!

Groww के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी दिन है। पहले दो दिनों में निवेशकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया, लेकिन ग्रे मार्केट में अभी भी संघर्ष जारी है, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कुल मिलाकर उत्साह और सावधानी दोनों बनी हुई हैं।

Groww IPO में निवेश करने का आखिरी मौका आज, GMP ने बाजार में मचाई हलचल!

(Groww IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 7, 2025 / 11:20 am IST
Published Date: November 7, 2025 11:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • पहले दो दिनों में IPO को 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
  • रिटेल कैटेगरी में सबसे अधिक 5.02 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज।
  • ग्रे मार्केट में IPO 11 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

नई दिल्ली: Groww IPO: ग्रो के आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी मौका है। कंपनी को पहले दो दिनों में निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, ग्रे मार्केट में अभी भी चुनौती बनी हुई है, जिससे निवेशकों में थोड़ी सावधानी देखने को मिल रही है।

दो दिनों में 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन

IPO के पहले दो दिनों में ग्रो को कुल 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटेगरी में आईपीओ सबसे अधिक 5.02 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि क्यूआईबी कैटेगरी में केवल 0.20 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 2.26 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 नवंबर को खुला था। कंपनी इस IPO के जरिए कुल 2,984.54 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है।

IPO का साइज और शेयर डिटेल

Groww का आईपीओ कुल 6,632.30 करोड़ रुपये का है। इसमें कंपनी 10.60 करोड़ नए शेयर (फ्रेश इश्यू) और 55.72 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी करेगी। फ्रेश इश्यू के माध्यम से कंपनी 1,060 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है, जबकि ऑफर फॉर सेल से 5,572.30 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास किया जाएगा।

 ⁠

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Groww IPO का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 150 शेयर हैं, जिससे रिटेल निवेशकों को 15,000 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा। कंपनी का आईपीओ 4 नवंबर को खुला था और आज यानी 7 नवंबर को निवेश करने का अंतिम दिन है।

ग्रे मार्केट की स्थिति

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रे मार्केट में ग्रो आईपीओ 11 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कल से आज तक GMP में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान GMP से यह संकेत मिलता है कि आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को लगभग 11% का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है। 1 अक्टूबर को ग्रो का GMP सबसे अधिक 16.70 रुपये तक पहुंचा था।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।