(Trent Limited Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Trent Limited Share Price: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट का माहौल देखने को मिला, लेकिन इसी बीच कुछ शेयरों ने मजबूत प्रदर्शन किया। इन्हीं में से एक है टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी, ट्रेंट लिमिटेड। सोमवार को कंपनी के शेयर में 3.57% की शानदार उछाल देखने को मिली है और यह 6,108.00 रुपये पर बंद हुआ। सिर्फ दो कारोबारी सत्रों के दौरान इस शेयर में कुल 9% की उछाल दर्ज की गई है।
बीएसई पर आज ट्रेडिंग के दौरान ट्रेंट का शेयर 6,210.00 रुपये तक चढ़ गया, जो कि पिछले 5 महीनों का उच्चतम स्तर है। बाजार की सुस्ती के बावजूद कंपनी के इस प्रदर्शन ने निवेशकों को चौंकाया है। इसके साथ ही तीन-तीन ब्रोकरेज फर्म्स इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।
वहीं, ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने ट्रेंट लिमिटेड पर अपना विश्वास कायम रखते हुए टारगेट प्राइस को 6,224 रुपये से बढ़ाकर 6,627 रुपये कर दिया है और ‘BUY’ रेटिंग दी है। Sharekhan ने भी शेयर को ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 6,781 रुपये तय किया है। जबकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी को ‘Overweight’ की रेटिंग दी है और 2032 तक ट्रेंट के 10 गुना ग्रोथ के प्रोजेक्शन को सपोर्ट किया है। HSBC ने भी 6,700 रुपये का टारगेट देते हुए ‘BUY’ कॉल को रिपीट किया है।
दरअसल, ट्रेंट लिमिटेड Zudio जैसे रिटेल स्टोर्स का संचालन करती है और कंपनी की लगातार विस्तार होती उपस्थिति इसे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है। अगर रिटर्न्स की बात करें, तो पिछले 1 वर्ष में यह स्टॉक करीब 16% चढ़ा है। वहीं, पिछले 5 वर्षों में इसने जबरदस्त 827% का रिटर्न दिया है, जो इसे टाटा ग्रुप के सबसे दमदार मल्टीबैगर में से एक बनाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।