Wipro Share Price: शेयर में जबरदस्त उछाल! तिमाही नतीजों ने जीता दिल, रीरेटिंग की तैयारी में बाजार – NSE:WIPRO, BSE:507685
Wipro Share Price: शेयर में जबरदस्त उछाल! तिमाही नतीजों ने जीता दिल, रीरेटिंग की तैयारी में बाजार
(Wipro Share Price, Image Credit: ANI News)
- EBIT मार्जिन 17.3% - अनुमान से बेहतर
- मॉर्गन स्टैनली ने टारगेट ₹285 किया
- ₹5/शेयर का डिविडेंड और 28 जुलाई रिकॉर्ड डेट
Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो लिमिटेड के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। कंपनी की पहली तिमाही (Q1 FY25) में कान्सटेंट करंसी रेवेन्यू में 2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि गाइडेंस में 3.5% तक की गिरावट की संभावना जताई थी। वहीं, EBIT मार्जिन 17.3% रही, जो अनुमान के अच्छा है। कंपनी का Q1 EBIT 3,813 करोड़ रुपये रहा, वहीं, कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,570 करोड़ रुपये से कम होकर 3,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
विप्रो ने 5 रुपये डिविडेंड का किया ऐलान
Q1 में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 22,080 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर थोड़ा कम है। इसके बाद भी विप्रो का ADR 3 फीसदी से अधिक चढ़ गया, जो निवेशकों के सकारात्मक रुझान को दर्शाता है। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई तय की है।

मॉर्गन स्टैनली का स्टॉक पर राय
विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने विप्रो पर सुझाव देते हुए कहा है कि शेयर में री-रेटिंग की संभावना दिखाई दे रही हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की IT सर्विसेज का प्रदर्शन बाजार के उम्मीदों से बेहतर रही है और Q2 का गाइडेंस भी स्थिर व अनुमान के मुताबिक है।
विप्रो शेयर का प्रदर्शन और टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने बताया कि बड़ी डील्स की मजबूती से H2 यानी दूसरी छमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकता है। कैपिटल अलोकेशन में सुधार से कंपनी के वैल्यूएशन मल्टीपल्स को भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ‘इक्वल-वेट’ की रेटिंग कायम रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 265 रुपये से बढ़ाकर 285 रुपये कर दिया है। आज सुबह 10.52 बजे के कारोबार में विप्रो का शेयर 2.30% की तेजी के साथ 266.60 रुपये पर कारोबार करता दिखाई दिया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



