Zen Technologies Share: ड्रोन डिफेंसर बना निवेशकों का ड्रीम शेयर, 5 साल में जबरदस्त 5551% का रिटर्न

Zen Technologies Share: ड्रोन डिफेंसर बना निवेशकों का ड्रीम शेयर, 5 साल में जबरदस्त 5551% का रिटर्न

Zen Technologies Share: ड्रोन डिफेंसर बना निवेशकों का ड्रीम शेयर, 5 साल में जबरदस्त 5551% का रिटर्न

(Zen Technologies Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 29, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: May 29, 2025 1:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 महीने में 43% की तेजी, 1470 रुपये से 2100 रुपये के पार।
  • 5 वर्षों में निवेशकों को 5551% का रिटर्न मिला।
  • कंपनी का फोकस सैन्य ट्रेनिंग, वर्चुअल सिम्युलेशन और स्मार्ट फायरिंग रेंज पर भी।

Zen Technologies Share: भारतीय रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की उभरती हुई कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने निवेशकों को हैरान करने वाला रिटर्न दिया है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 2,114.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जो इसका नया हाई लेवल बन गया है। पिछले एक महीने में ही इस स्मॉलकैप कंपनी के स्टॉक्स में 43% की तेजी देखी गई है। बीते एक महीने में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1,470.65 रुपये से बढ़कर 2,100 के पार निकल गए हैं। यही नहीं, पिछले 5 वर्षों में इस कंपनी ने 5551% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिसने निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है।

एंटी-ड्रोन सिस्टम की तकनीक ने बढ़ाया भरोसा

कंपनी की तकनीकी ताकत का सबसे बड़ा उदाहरण उसका एंटी-ड्रोन सिस्टम है। यह सिस्टम ड्रोन्स का पता लगाने, उन्हें ट्रैक करने, उनकी पहचान करने और जरूरत पड़ने पर उनके कम्युनिकेशन को जाम कर खतरे को निष्क्रिय करने में सक्षम है। जेन टेक्नोलॉजीज का एंटी-ड्रोन सिस्टम एक मल्टी-लेयर और मल्टी-सेंसर आधारित सुरक्षा तंत्र है, जिसमें RF ड्रोन डिटेक्शन, कैमरा-सेंसर बेस्ड ट्रैकिंग, वीडियो एनालिटिक्स, रडार मॉड्यूल, RF जैमिंग डिवाइस और हार्ड-किल टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

 ⁠

कंपनी का पोर्टफोलियो

डिफेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कंपनी केवल एंटी-ड्रोन सिस्टम तक सीमित नहीं है। बल्कि यह कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर, स्मार्ट फायरिंग रेंज, लाइव सिम्युलेशन और वर्चुअल रियलिटी आधारित सैन्य प्रशिक्षण समाधान भी प्रदान करती है, जो इसे अन्य खिलाड़ियों से अलग और बेहतर बनाते हैं।

शेयर का लॉन्ग टर्म प्रदर्शन शानदार

जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी के शेयर 5 साल में 5551% की जबरदस्त ग्रोथ (42.45 रुपये से 2114.20 रुपये तक) दिया। वहीं, 4 साल में 2805% की बढ़त दर्ज की गई। इसी तरह 3 साल में 1158% की उछाल और 2 साल में 430% की बढ़ोतरी देखी गई है। 52 सप्ताह में इस स्टॉक ने 2,627.00 रुपये के उच्च स्तर और 893.95 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।