Defence Stock: 16,200 रु. के पार हुआ यह डिफेंस स्टॉक, एक ही दिन में निवेशक हुए मालामाल
Defence Stock: 16,200 रु. के पार हुआ यह डिफेंस स्टॉक, एक ही दिन में निवेशक हुए मालामाल
(Defence Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
- शेयर की कीमत 3,740 रुपये से 16,200 रुपये तक, 333% की छलांग।
- FY25 में 7,540 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड वार्षिक राजस्व।
- FY26 में डिफेंस राजस्व 3,000 करोड़ रुपये पार करने का लक्ष्य।
Defence Stock: भारतीय शेयर बाजार में डिफेंस स्टॉक्स की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। मौजूदा वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियों ने इस सेक्टर को फिर से मजबूती प्रदान की है। एक दौर में वैल्यूएशन को लेकर उठे सवालों और सुस्ती के बाद अब यह क्षेत्र एक बार फिर निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसी क्रम में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (Solar Industries India Ltd) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
भारतीय शेयर बाजार में डिफेंस स्टॉक्स की मांग में शानदार उछाल देखने को मिल रही है। मौजूदा वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियों ने इस सेक्टर को फिर से मजबूती प्रदान की है। एक दौर में वैल्यूएशन को लेकर उठे सवालों और सुस्ती के बाद अब यह क्षेत्र एक बार फिर से निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसी क्रम में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (Solar Industries India Ltd) ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

शेयर की कीमत 16,000 रुपये के पार
सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर ने दो वर्षों के भीतर गजब की छलांग लगाई है। मार्च 2023 में जहां इसका भाव 3,740 रुपये था, वहीं अब यह 16,200 रुपये तक पहुंच चुका है। यह 333% की अद्वितीय बढ़त को दर्शाता है। इस अवधि में 17 महीने ऐसे रहे जब यह स्टॉक हरे निशान में बंद हुआ, जिसमें मार्च में सबसे अधिक 29% की मासिक वृद्धि दर्ज की गई। मई में अब तक इसमें करीब 23% का उछाल देखा गया है। सोलर इंडस्ट्रीज ने तेजी के दम पर अपना बाजार पूंजीकरण बढ़ाकर 1,46,448 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। इसने मिड-कैप डिफेंस स्टॉक्स में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है।
मार्च तिमाही में रिकॉर्डतोड़ नतीजे
कंपनी ने चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। तिमाही राजस्व 2,167 करोड़ रुपये और सालाना 7,540 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। EBITDA 546 करोड़ रुपये और PAT 371 करोड़ रुपये रहा, जिसमें क्रमशः 47% और 42% की सालाना वृद्धि हुई है। कंपनी के मुताबिक, उनकी ऑर्डर बुक 15,000 करोड़ रुपये पार कर चुकी है, जिसमें पिनाका रॉकेट के लिए 6,084 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर में 8,500 करोड़ रुपये शामिल हैं।
FY26 में 10,000 करोड़ राजस्व का लक्ष्य
कंपनी ने FY26 के लिए विस्फोटक सेगमेंट में 15-20% ग्रोथ और डिफेंस सेगमेंट में 3,000 करोड़ रुपये का टारगेट सेट किया है। इससे कुल अनुमानित राजस्व 10,000 करोड़ रुपये पहुंच सकता है। कंपनी का मानना है कि इसमें डिफेंस का योगदान 30% से अधिक हो सकता है, जो पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय उछाल होगा। ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 12,700 करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जो रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों में दीर्घकालिक निवेश को दिशा देगा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



