IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024: तंगी से नहीं छूटनी चाहिए किसी होनहार की पढ़ाई, मंत्री नरेंद्र पटेल ने IBC24 की पहल को सराहा
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: इस दौरान उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार और सीएम मोहन यादव की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए और कई कार्यक्रमों के जरिए उन्हे सशक्त बनाने का काम किया।
भोपाल। IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी सामाजिक सहभागिता को निभाते हुए आज स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रदेश के सभी 55 जिलों की टॉपर बेटियों और प्रदेश के सभी संभाग के टॉपर बेटों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम के जरिए आईबीसी24 ने प्रत्येक को 50 हजार रुपए की नगद राशि और सम्मान पत्र प्रदान किया। साथ ही प्रदेश की टॉपर बेटी और प्रदेश के टॉपर स्कूल को भी एक एक लाख रुपए की राशि देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॅा मोहन यादव समेत राज्य सरकार के 4 मंत्रियों ने शिरकत की। निर्मला भूरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री म.प्र, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और बंदोबस्ती राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)। श्रीमती कृष्णा गौड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश और नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मप्र शासन ने अपने अपने विचार रखा। इस दौरान उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार और सीएम मोहन यादव की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए और कई कार्यक्रमों के जरिए उन्हे सशक्त बनाने का काम किया।
read more: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला को पद पर बनाए रखने के लिए ईयू संसद में होगा मतदान
इस दौरान मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि प्रदेश के होनहारों को स्कॉलरशिप मिल रही है, आर्थिक संकट के कारण पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईबीसी24 की इस पहल से हर्ष हो रहा है। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप की यह योजना प्रतिभाओं को अवसर देने की मुहिम है। प्रदेश की लड़कियों को सशक्त बनाने का एक अभियान है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने उपस्थित मंत्रियों से कई प्रकार के सवाल भी पूछा और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

Facebook



