IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: नक्सल प्रभावित इस जिले की बेटी ने लहराया परचम, 12वी में हासिल किया प्रथम स्थान, IBC24 ने स्कॉलरशिप से किया सम्मानित
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: इस वर्ष भी IBC24 द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024
रायपुर : IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है।
सीएम विष्णुदेव साय ने किया छात्र-छात्राओं को सम्मानित
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: इस वर्ष भी IBC24 द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
अक्षरा ने रौशन किया परिवार का नाम
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: 12वीं क्लास में अक्षरा चौहान ने 82.08 प्रतिशत लाकर बीजापुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राकेश चौहान की बेटी ने जिले में परिवार सहित स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि, अक्षरा चौहान ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। अक्षरा के पिता पुलिस विभाग में हवलदार के पद पर पदस्थ है। जिले में 12वी में छात्रा ने टॉप करने पर बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय एवं अधिकारियों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं। 12वी क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब अक्षरा चौहान बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में बीबीए करगी। अक्षरा आगे जाकर सी.ए. बनने की तमन्ना हैं।

Facebook



