Tata group: टाटा ग्रुप की एक और नई कंपनी का शेयर बाजार में कल धमाकेदार एंट्री, निवेशकों की बढ़ी उत्सुकता

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड की लिस्टिंग के बाद अब इसकी कॉमर्शियल यूनिट (टाटा मोटर्स लिमिटेड) की भी लिस्टिंग तय हो गई है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इसकी लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी।

Tata group: टाटा ग्रुप की एक और नई कंपनी का शेयर बाजार में कल धमाकेदार एंट्री, निवेशकों की बढ़ी उत्सुकता

(Tata group, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 11, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: November 11, 2025 10:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल यूनिट की लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी।
  • पैसेंजर यूनिट पहले ही 14 अक्टूबर को लिस्ट हो चुकी है।
  • डिमर्जर का मकसद दोनों यूनिट के बिजनेस पर बेहतर फोकस और तेजी से ग्रोथ है।

नई दिल्ली: Tata group: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड की लिस्टिंग के बाद अब कंपनी की कॉमर्शियल यूनिट (टाटा मोटर्स लिमिटेड) की भी लिस्टिंग की तारीख सामने आ गई है। कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी की इसकी लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी।

दो यूनिट अलग करने का फैसला

बीते महीने टाटा मोटर्स ने अपनी कॉमर्शियल और पैसेंजर यूनिट को अलग-अलग किया था। पैसेंजर यूनिट की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को हो गई थी, जबकि कॉमर्शियल यूनिट की लिस्टिंग अब हो रही है। डिमर्जर का मकसद दोनों यूनिट के बिजनेस पर अधिक फोकस और तेजी से ग्रोथ हासिल करना बताया गया।

 ⁠

शेयर का विवरण

जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट पर टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें एक-एक शेयर कॉमर्शियल यूनिट और पैसेंजर यूनिट का मिलेगा। डिमर्जर से पहले टाटा मोटर्स का शेयर 660.75 रुपये पर था। पैसेंजर यूनिट की लिस्टिंग 400 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी।

पैसेंजर यूनिट की तिमाही नतीजे

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड 14 नवंबर को तिमाही नतीजे घोषित करेगी। सोमवार को पैसेंजर यूनिट के शेयर 1.2% बढ़कर 410.70 रुपये पर बंद हुए थे।

दो अलग यूनिट होने से व्यवसाय बेहतर

टाटा मोटर्स का मानना है कि दो अलग यूनिट होने से दोनों व्यवसाय पर बेहतर ध्यान दिया जा सकेगा। पैसेंजर यूनिट चार-पहिया गाड़ियों का कारोबार संभालेगी, जबकि कॉमर्शियल यूनिट भारी वाहनों जैसे ट्रक पर फोकस करेगी।

Market Summary: Tata Motors Passenger Vehicles Ltd (11 November, 2025)

विवरण मूल्य
वर्तमान मूल्य (INR) 404.1
परिवर्तन −6.35 (−1.55%)
समय 11 Nov, 10:31 am IST
खुला (Open) 412.55
उच्च (High) 413.7
निम्न (Low) 402.8
मार्केट कैप (Mkt cap) 1.49 LCr
पी/ई अनुपात (P/E ratio)
लाभांश उपज (Div yield)
52-सप्ताह उच्च (52-wk high) 419
52-सप्ताह निम्न (52-wk low) 401
त्रैमासिक लाभांश राशि (Qtrly div amt)

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।