(Amazon Sale, Image Credit: mi.com)
Amazon Sale: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक नया और पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Redmi Note 14 Pro Plus को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं। Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 अगले हफ्ते शुरू हो रही है और इस बार यह फोन जबरदस्त छूट के साथ मिलने वाला है।
इस बार Redmi Note 14 Pro Plus केवल 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल है। इस खास कीमत का लाभ उठाने के लिए आपके पास SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड या Amazon Pay ICICI कार्ड होना जरूरी है। वहीं, इस फोन की कीमत लाइम टाइम पर 34,999 रुपये थी। अब इसका डिस्काउंटेड प्राइस 24,999 रुपये है। इसमें EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध है। यदि आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो उसे एक्सचेंज कर आप और भी बेहतर डील पा सकते है। एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।
Redmi Note 14 Pro Plus में आपको मिलता है ट्रिपल कैमरा कॉम्बिनेशन, जिसमें शानदार क्लैरिटी के लिए 50MP का प्राइमरी सेंसर, ग्रुप और लैंडस्केप शॉट्स के लिए 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस, डिटेल्ड जूम के लिए 50MP का टेलीफोटो लेंस और हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन को बेहद मजबूत बनाया गया है, जिसमें तीनों प्रकार की IP रेटिंग्स शामिल हैं:
IP66 + IP68 + IP69 – डस्ट, वाटर और प्रेशर से सुरक्षा मिलती है।
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 – स्क्रैच और ड्रॉप प्रोटेक्शन मिलता है।
इस फोन में 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और शानदार 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, जो iPhone 17 के समान है।
Redmi Note 14 Pro Plus फोन में Snapdragon 7s Gen चिपसेट से पावर्ड है और इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में 6,200 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसमें 90W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इतनी बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग के साथ, यह फोन लंबे समय तक बैटरी बैकअप देता है।