Apple CEO: Apple को बड़ा झटका! Tim Cook CEO पद छोड़ने की तैयारी में, उनके बाद कौन होगा अगला किंग?

Apple के CEO Tim Cook 1 नवंबर को 65 साल के हो जाएंगे। 2011 से एप्पल की कमान संभाल रहे टिम कुक अब सीईओ पद से रिटायरमेंट लेने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में Apple के नए उत्तराधिकारी को लेकर काफी चर्चा होने लगी है।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 12:38 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 12:38 PM IST

(Apple CEO, Image Credit: X.com/@timcook)

HIGHLIGHTS
  • टिम कुक की उम्र 65 होने पर रिटायरमेंट की अटकलें तेज।
  • John Ternus Apple के अगले CEO की दौड़ में सबसे आगे।
  • Ternus की Apple में 24 साल की लंबी सेवा और अनुभव।

Apple CEO: टिम कुक 1 नवंबर को 65 साल के होने वाले हैं, जिस कारण उनकी रिटायरमेंट की चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि अब उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें रिटायर होना पड़ सकता है। अगर वे पद छोड़ते हैं, तो यह सवाल उठता है कि Apple का अगला CEO कौन होगा? कंपनी के अंदर ही कई सीनियर अधिकारी ऐसे हैं जो अस्थायी रूप से यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने न्यूजलेटर Power On में इस बात का दावा किया है कि एपल के अगले सीईओ के लिए एपल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट John Ternus प्रमुख दावेदार हैं।

Ternus हो सकते हैं Apple के अगले CEO?

दरअसल, Ternus, Apple के कई बड़े फैसलों का हिस्सा रहे हैं और उनकी उम्र भी उनके पक्ष में है। 50 वर्षीय Ternus के लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो वे अगले एक दशक तक कंपनी को सफलतापूर्वक नेतृत्व दे सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब टिम कुक ने Apple की कमान संभाली थी, तब वे भी 50 साल के ही थे। टेक एक्सपर्ट मार्क गुरमैन के अनुसार, बाकी सीनियर अधिकारी या तो बहुत युवा हैं या रिटायरमेंट के करीब हैं। ऐसे में Ternus ही CEO पद की रेस में सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

अस्थायी रूप से इन्हें भी मिल सकती है जिम्मेदारी

John Ternus पिछले 24 सालों से एपल में काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई अलग-अलग पोस्ट पर काम किया है, iPhone 17 सीरीज में iPhone Air को शामिल करने में Ternus ने बड़ी भूमिका निभाई है, यह इस बात की संकेत है कि कंपनी में उनका प्रभाव बढ़ता जा रहा है। एपल सीईओ टिम कुक के बाद अस्थायी तौर से ये जिम्मेदारी एपल के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Sabih Khan या रिटेल चीफ Deirdre O’Brien को भी दी जा सकती है।

बता दें कि फिलहाल Tim Cook ने अपने पद छोड़ने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि अटकलें तेज हो रही हैं। अगर जॉन टर्नस को जिम्मेदारी मिलती है तो वे न सिर्फ टेक इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली भूमिका संभालेंगे, बल्कि Apple को अगले दौर में ले जाने की जिम्मेंदारी भी उनके कंधों पर होगी।

इन्हें भी पढ़ें:

टिम कुक की रिटायरमेंट को लेकर क्या चर्चा है?

टिम कुक 1 नवंबर को 65 साल के होने वाले हैं, इसलिए उनके रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं, हालांकि उन्होंने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Apple का अगला CEO कौन हो सकता है?

Apple के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट John Ternus को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।

John Ternus के पास क्या अनुभव है?

वे पिछले 24 वर्षों से Apple में कार्यरत हैं और iPhone Air जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।

John Ternus की उम्र उन्हें कैसे उपयुक्त बनाती है?

वे 50 साल के हैं, ठीक उसी उम्र में जब टिम कुक ने CEO पद संभाला था। यह उन्हें एक दशक तक नेतृत्व देने का मौका बना सकता है।