Instagram Views: इंस्टाग्राम ने खोला राज! क्या आपको पता है 10 हजार व्यूज पर कितनी हो सकती है कमाई? ये आंकड़े आपको चौंका देंगे!

Instagram Views: आज के डिजिटल युग में Instagram केवल फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि यह कमाई का एक बड़ा जरिया भी बन गया है। लोग ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप और कंटेंट क्रिएशन के जरिए इसे व्यवसाय और आमदनी का माध्यम बना रहे हैं।

Instagram Views: इंस्टाग्राम ने खोला राज! क्या आपको पता है 10 हजार व्यूज पर कितनी हो सकती है कमाई? ये आंकड़े आपको चौंका देंगे!

(Instagram views 100k/ Image Credit: Pixabay)

Modified Date: January 6, 2026 / 04:47 pm IST
Published Date: January 6, 2026 4:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Instagram व्यूज से सीधे पैसे नहीं मिलते।
  • ब्रांड डील से सबसे ज्यादा कमाई होती है।
  • Affiliate लिंक से भी अच्छी कमाई की जा सकती है।

Instagram views 100k: आज के समय में Instagram केवल फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि अच्छी कमाई का जरिया भी बन गया है। लेकिन भारत में Instagram सीधे व्यूज के बदले पैसे नहीं देता यानी कि सिर्फ 10 हजार व्यूज होने पर आपके अकाउंट में पैसा आपने आप नहीं आता है, अपितु कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप इंस्टाग्राम को किस तरह से मोनेटाइज कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम से पैसा कब मिलता है? (When do I get paid from Instagram?)

Instagram पर ज्यादातर क्रिएटर्स की कमाई ब्रांड प्रमोशन से होती है। अगर आपकी रील पर 10 हजार व्यूज आते हैं और आपकी ऑडियंस एक्टिव है, तो ब्रांड आपको प्रमोशनल पोस्ट या रील के लिए पैसे दे सकता है। छोटे क्रिएटर को आमतौर पर 500 रुपये से 2,000 रुपये तक मिल सकते हैं। यह राशि आपकी niche, फॉलोअर्स और एंगेजमेंट पर भी डिपेंड करती है।

Affiliate Marketing क्या है? (What is Affiliate Marketing in instagram)

Instagram से कमाई का एक और तरीका Affiliate Marketing है। इसमें आप किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं और अगर लोग उस लिंक से खरीदारी करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। कभी-कभी यह कमाई ब्रांड डील से भी ज्यादा हो सकती है, बशर्ते आपकी ऑडियंस सही और एक्टिव हो।

 ⁠

कौन से फैक्टर कमाई को प्रभावित करते हैं? (What factors affect earnings?)

Instagram पर कमाई सिर्फ व्यूज पर निर्भर नहीं करती। वीडियो की कैटेगरी, ऑडियंस का देश, लाइक-कमेंट-शेयर और अकाउंट की विश्वसनीयता भी महत्वपूर्ण होती है। अगर आपकी Instagram Reel पर 10 हजार व्यूज के साथ अच्छा एंगेजमेंट है, तो आपकी कमाई बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है।

Instagram पर ज्यादा कमाई के लिए क्या करें? (What can I do to earn more on Instagram?)

अच्छी कमाई के लिए लगातार क्वालिटी कंटेंट बनाना जरूरी है। एक तय niche चुनें, ऑडियंस के साथ बातचीत बढ़ाएं और ट्रेंडिंग फॉर्मेट्स को अपनाएं। जैसे-जैसे आपके व्यूज और भरोसा बढ़ेंगे, ब्रांड्स खुद आपसे संपर्क करने लगेंगे और कमाई के मौके बढ़ेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।