iQOO 15 India Price Leak: iQOO 15 लॉन्च से पहले ही खुला राज! बेस वेरिएंट खरीदना हो सकता है महंगा या बजट फ्रेंडली? जानें यहां

iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है, जो 60,000 से 73,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 से मुकाबला करेगा।

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 05:56 PM IST

(iQOO 15 India Price Leak, Image Credit: Amazon)

HIGHLIGHTS
  • iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा।
  • बेस मॉडल की कीमत ~₹59,999 और टॉप मॉडल ₹72,999।
  • फ्लैगशिप फोन का मुकाबला OnePlus 15 और iPhone 16 से।

iQOO 15 India Price Leak: iQOO 15 भारत में लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, यह जानकारी यू-ट्यूब चैनल TTMrIGL से ली गई है। इस फ्लैगशिप फोन की कीमत 60,000 रुपये से 73,000 रुपये के बीच हो सकती है। iQOO 15 भारत में 26 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा।

लीक हुई कीमतें और वैरिएंट

लीक रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 15 के दो मुख्य वैरिएंट होंगे। 12GB + 256GB (बेस मॉडल) MRP 64,999 रुपये, बैंक ऑफर्स के बाद प्रभावी कीमत लगभग 59,999 रुपये हो सकती है और 16GB + 512GB (टॉप मॉडल) 72,999 रुपये हो सकती है। यह कीमत iQOO को सीधे OnePlus 15 (भारत में 72,999 रुपये से शुरू) और iPhone 16 जैसी प्रीमियम डिवाइसों के मुकाबले खड़ा करती है। लीक आंकड़े संकेत देते हैं कि iQOO 15 फ्लैगशिप परफॉर्मेंस को किफायती कीमत पर पेश करने की रणनीति पर है।

डिस्प्ले और डिजाइन

iQOO 15 में 6.85-इंच का फ्लैट 2K+ LTPO डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। iQOO ने डिस्प्ले में सैमसंग M14 ल्यूमिनस मटीरियल का इस्तेमाल किया है, जो इसे अत्यधिक चमकदार और रिस्पॉन्सिव बनाता है।

मुख्य फीचर्स

  • 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग
  • 3200Hz इंस्टैंट टच सैंपलिंग
  • 360Hz मल्टी-फिंगर टच सैंपलिंग
  • 2600 निट्स HBM ब्राइटनेस
  • 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस

इन्हें भी पढ़ें:

iQOO 15 भारत में कब लॉन्च होगा?

iQOO 15 भारत में 26 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा।

iQOO 15 का मुकाबला किस फोन से हो सकता है?

यह फ्लैगशिप OnePlus 15 और iPhone 16 जैसी प्रीमियम डिवाइसों के साथ मुकाबला कर सकता है।

डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन क्या है?

6.85-इंच फ्लैट 2K+ LTPO डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स HBM और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस, साथ ही हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग और मल्टी-टच सपोर्ट।

iQOO 15 की खास रणनीति क्या है?

लीक रिपोर्ट के अनुसार iQOO 15 प्रीमियम परफॉर्मेंस को किफायती कीमत पर पेश करके सीधे OnePlus और iPhone जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले खड़ा होगा।