(Lava Shark 2, Image Credit: X.com/Lava)
नई दिल्ली: Lava Shark 2: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में देसी ब्रांड Lava एक और नया स्मार्टफोन Lava Shark 2 लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका टीजर शेयर किया है, जिससे फोन का डिजाइन और कुछ खास खूबियां सामने आई है टीजर में Lava Shark 2 का जो डिजाइन दिखाया गया है, वह काफी हद तक iPhone 16 Pro Max जैसा नजर आता है। खासकर इसका कैमरा आइलैंड, जिसमें तीन कैमरा लेंस और एक LED फ्लैश शामिल है, बिलकुल प्रीमियम iPhone की तरह लुक देता है।
Lava Shark 2 दो आकर्षक रंगों में आएगा:
दोनों वैरिएंट में मेटैलिक फिनिश फ्रेम दिया जाएगा, जिससे फोन का प्रीमियम लुक और बढ़ जाएगा।
फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है। इसमें:
यह सब एक ही आइलैंड में कॉम्पैक्ट रूप में डिजाइन किया गया है।
हालांकि Lava ने सारे फीचर्स अभी साझा नहीं किए हैं, लेकिन पहले के मॉडल Shark 5G की तुलना में Shark 2 में अपग्रेडेड हार्डवेयर देखने को मिल सकते हैं:
लीक्स के मुताबिक Lava Shark 2 की कीमत भारतीय बाजार में 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है, जिससे यह बजट और मिड-सेगमेंट के ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
फिलहाल Lava ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर जारीने होने के बाद यह स्मार्टफोन जल्द ही आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो सकता है।