WhatsApp New Feature: अब स्टेटस को ऐसे बनाए और भी मजेदार! WhatsApp में AI एडिटिंग फीचर, दूसरी ऐप्स को कहें बाय-बाय!
WhatsApp अब स्टेटस के लिए नया फोटो एडिटिंग फीचर पेश कर रहा है। यह मेटा एआई की मदद से काम करेगा और आईफोन व एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध होगा। फिलहाल फीटर की टेस्टिंग चल रही है, जिससे दूसरी ऐप्स की जरूरत खत्म हो जाएगी।
(WhatsApp New Feature / Image Credit: Pexels)
- AI फोटो एडिटर: स्टेटस फोटो सीधे WhatsApp में एडिट करें
- डिवाइस सपोर्ट: एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध
- क्रिएटिव स्टाइल्स: एनिमे, कॉमिक बुक, पेंटिंग और वीडियो गेम स्टाइल
WhatsApp New Feature: साल 2025 खत्म होने के बावजूद WhatsApp नए फीचर्स पेश करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। कंपनी अब तक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स ऐप के अंदर ही स्टेटस के लिए फोटो ए़डिट कर सकेंगे। मेटा एआई की मदद से यह एडिटिंग आसान, तेज और सुविधाजनक होगी। इसके लिए किसी अन्य ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध होगा
पहले यह फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए देखा गया था और अब iOS बीटा पर भी परीक्षण शुरू हो गया है। इसका मतलब है कि जल्द ही यह फीचर आईफोन और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध होगा। बीटा यूजर्स ने बताया कि फोटो स्टेटस एड करते समय नई एडिटिंग स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिसमें फिल्टर्स और कई AI टूल्स शामिल हैं।
WhatsApp New Feature: AI स्टाइल्स और क्रिएटिव ऑप्शन्स
यूजर्स अब फोटो को अलग-अलग AI स्टाइल्स में बदल सकते हैं। इसमें एनिमे, कॉमिक बुक, क्ले, पेंटिंग और वीडियो गेम जैसे विकल्प शामिल हैं। किसी भी स्टाइल पर टैप करके यूजर अपनी इमेज को उस शैली के अनुसार एडिट कर सकते हैं और स्टेटस के लिए आकर्षक फोटो तैयार कर सकते हैं।
अनचाही चीजें हटाना
मेटा AI की मदद से यूजर्स स्टेटस में फोटो से अनचाही चीजें हटा सकते हैं, नए एलिमेंट जोड़ सकते हैं और फोटो को एनिमेट कर शॉर्ट वीडियो भी बना सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और रोलआउट में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है।
सख्त नियम
साइबर फ्रॉड रोकने के लिए WhatsApp हर महीने लाखों यूजर्स को ब्लॉक करता है। अब सरकार इस पर विचार कर रही है कि बैन हुए यूजर्स को टेलीग्राम और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी ब्लॉक किया जाए। इससे वही लोग जो एक ऐप पर बैन होने के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर स्कैम करते हैं, उन्हें निशाना बनाना मुश्किल होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- GD Constable Recruitment: सिर्फ 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका, 25,487 पद और सैलरी 69 हजार से ज्यादा, लास्ट डेट बस कुछ ही दिन बचे!
- New Rules in 2026: नए साल में 8वें वेतन आयोग से लेकर गैस तक के नियम में होने वाले है कई बड़े बदलाव, जानिए आपके बजट को लगेगा झटका या मिलेगा फायदा?
- Free Fire Max Codes Today: फ्री फायर मैक्स में आज मचेगा तहलका! 28 दिसंबर के रिडीम कोड से पाएं शानदार इमोट्स और दमदार हथियार

Facebook



