Realme GT 8 Pro: Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ Realme का नया धमाका, नवंबर में होगा धमाकेदार लॉन्च

Realme जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन 10 से 20 नवंबर के बीच आ सकता है। इसमें लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलने की संभावना है।

Realme GT 8 Pro: Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ Realme का नया धमाका, नवंबर में होगा धमाकेदार लॉन्च

(Realme GT 8 Pro, Image Credit: Realme)

Modified Date: October 10, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: October 10, 2025 4:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संभावित लॉन्च डेट: 10-20 नवंबर, 11 नवंबर सबसे संभावित तारीख।
  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5, फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के लिए।
  • कैमरा सेटअप: 50MP + 200MP पेरिस्कोप, Sony और Samsung सेंसर के साथ।

नई दिल्ली: Realme GT 8 Pro: अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो रियलमी की ये नई खबर आपके लिए अधिक महत्वपूर्ण हो सकती है। कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro को भारत में 10 से 20 नवंबर के बीच लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की संभावना है।

कब होगा लॉन्च?

रिपोर्ट के अनुसार, Realme GT 8 Pro को भारत में 11 नवंबर को लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, OnePlus भी अपने फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 15 को 13 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। ऐसे में Realme भी नवंबर के मध्य तक अपना फोन को पेश कर सकता है। इसके अलावा Realme इस महीने के अंत तक चीन में भी Realme GT 8 और GT 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Realme GT 8 Pro का कैमरा सेटअप और फीचर्स

Realme GT 8 Pro अपने कैमरा फीचर्स के कारण बेहद खास है। यह फोन Ricoh के साथ पार्टनरशिप में विकसित किया गया है और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो Sony LYT-700 सेंसर पर आधारित है। इसके अलावा फोन में 200 मेगापिक्सल का Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी होगा, जो तस्वीरों को और भी ज्यादा बेहतर बनाएगा।

 ⁠

पावरफुल प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में दिया जाने वाला Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर इसे पावरफुल और फास्ट बनाएगा। वहीं, Realme GT 8 के स्टैंडर्ड वर्जन में पिछले साल का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट भी हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

अन्य फ्लैगशिप फोन की टक्कर

Realme GT 8 Pro की इस लॉन्चिंग से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में खासकर OnePlus और iQOO जैसे ब्रांड्स के साथ कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। कंपनी जल्द ही फोन के बारे में अधिक जानकारी और टीजर जारी कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।