Data Transfer For Free: बिना एक भी रुपया खर्च किए अब 100GB तक भेजें डेटा ! जानें आसान और स्मार्ट तरीके जिनसे आपका डेटा रहेगा सुरक्षित
बड़ा डेटा ट्रांसफर अक्सर चुनौतीपूर्ण लगता है, लेकिन Google Drive और Gmail से यह बेहद आसान है। बस फाइल अपलोड करें और लिंक शेयर करें। Android और iPhone दोनों पर 100GB तक का डेटा आसानी से भेजा जा सकता है।
(Data Transfer For Free/ Image Credit: Meta AI)
- Google Drive से बड़ी फाइल या फोल्डर आसानी से अपलोड और शेयर करें।
- Gmail अपने आप बड़ी फाइल को Drive लिंक में बदल देता है।
- Android और iPhone दोनों पर यह ट्रिक काम करती है।
Data Transfer For Free: आज के समय में बड़ी फाइल या ज्यादा डेटा भेजना किसी के लिए भी चुनौती बन गया है। व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स में फाइल शेयर करने की सीमा 2GB तक है, जिससे 10GB, 50GB या 100GB जैसी बड़ी फाइल भेजना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब एक आसान तरीका है जिससे आप बिना किसी परेशानी के बड़े डेटा को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Data Transfer For Free: Google Drive और Gmail की मदद से फ्री ट्रांसफर
Google Drive, Gmail और Google One की मदद से आप फ्री में 100GB या उससे ज्यादा डेटा कहीं भी भेज सकते हैं। इसके लिए किसी तरह के केबल या थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है। खास बात यह है कि यह तरीका Android और iPhone दोनों पर काम करता है।
Google Drive से फाइल शेयर कैसे करें?
गूगल ड्राइव में बड़ी फाइल या पूरा फोल्डर अपलोड करना आसान है। अपलोड होने के बाद फाइल पर शेयर ऑप्शन चुनें और लिंक जनरेट करें। इस लिंक को किसी भी व्यक्ति को भेजा जा सकता है। रिसीवर बिना डाउनलोड किए फाइल देख सकता है या जरूरत पड़ने पर डाउनलोड कर सकता है। यह तरीका सुरक्षित और भरोसेमंद माना जाता है।
Data Transfer For Free: Gmail के जरिए बड़ी फाइल भेजें
यदि फाइल का साइज ज्यादा है, तो Gmail इसे अपने आप Google Drive लिंक में बदल देता है। ईमेल लिखते समय Drive आइकन पर क्लिक करके फाइल अटैच करें। Gmail रिसीवर को लिंक भेज देता है। इससे ईमेल साइज लिमिट की समस्या खत्म हो जाती है। ऑफिस और प्रोफेशनल यूजर्स के लिए यह तरीका बेहद कारगर है।
Google One स्टोरेज का फायदा
Google One का उपयोग कर आप 2TB तक का क्लाउड स्टोरेज फ्री में पा सकते हैं। इससे बड़े डेटा ट्रांसफर करना आसान हो जाता है। एक बार फाइल Drive में अपलोड हो जाए, तो लिंक शेयर करके किसी को भी एक्सेस दिया जा सकता है। रिसीवर को Google One की जरूरत नहीं होती।
Android और iPhone पर डेटा भेजना आसान
iPhone यूजर Google Drive ऐप या ब्राउजर के जरिए डेटा अपलोड कर सकते हैं। Android में Drive पहले से मौजूद होता है। इस वजह से अलग-अलग डिवाइस के बीच डेटा भेजना बेहद आसान हो जाता है।
डेटा लॉस का खतरा नहीं
Google Drive और Gmail से डेटा भेजना तेज, फ्री और सुरक्षित है। फाइल खराब होने या डेटा लॉस का खतरा नहीं रहता। हालांकि लिंक शेयर करते समय एक्सेस पब्लिक है या लिमिटेड, इस बात का ध्यान रखें। जरूरत पड़ने पर View Only एक्सेस दें और ट्रांसफर के बाद लिंक हटा दें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त गिफ्ट और इनाम पाने का मौका! रिडीम कोड से कैसे पाएं शानदार गिफ्ट्स और रिवॉर्ड्स, जानें स्टेप बाय स्टेप
- Gold Rate Today 29 December 2025: आज सुबह-सुबह अचानक धड़ाम से गिरी सोना, 1 लाख रुपये तोला के करीब पहुंची कीमत, खरीदने से पहले जान लें अपने शहर का ताजा भाव
- Stock Market Today 29 Dec: निफ्टी की चाल थमी-थमी, एशियाई बाजारों में रौनक, वॉल स्ट्रीट ने दिखाई सपाट चाल

Facebook



