Home » Tech News » OnePlus 15 launch: A glimpse of the OnePlus 15 before the launch, find out what is special about it and how the powerful battery will deliver strong performance
OnePlus 15 launch: लॉन्च से पहले OnePlus 15 की झलक, जानें इसमें क्या है खास और कैसे देगा पावरफुल बैटरी का दमदार परफॉर्मेंस
OnePlus इस महीने के आखिरी तक चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ग्लोबल लॉन्च को भी टीज किया है। फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स और डिजाइन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है, जिससे इसके लॉन्चिंग को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
Publish Date - October 5, 2025 / 03:38 PM IST,
Updated On - October 5, 2025 / 03:38 PM IST
(OnePlus 15 launch,Image Credit: X/@OnePlusclub)
HIGHLIGHTS
6.78-इंच का प्रीमियम डिस्प्ले, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ
Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस
16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज विकल्प
नई दिल्ली: OnePlus 15 launch: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए OnePlus 15 की खबर बेहद खास हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus इस महीने के आखिरी तक चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इसके ग्लोबल लॉन्च को पहले ही टीज कर दिया है। साथ ही, अब इस फोन के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हो चुकी है।
लीक हुई OnePlus 15 की प्रमुख स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले क्वालिटी
OnePlus 15 में 6.78-इंच का 1.5K BOE X3 डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कई शानदार विजुअल फीचर्स के साथ आएगा:
Dolby Vision सपोर्ट
Pro XDR विजुअल, HDR Vivid और HDR10+ सर्टिफिकेशन
डायनेमिक रिफ्रेश रेट: 1Hz से 165Hz तक (8T LTPO टेक्नोलॉजी)
पीक ब्राइटनेस: 1800 निट्स
अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इस डिवाइस में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिल सकता है। इसके साथ मिल सकती है:
16GB तक की LPDDR5X RAM
1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज
सॉफ्टवेयर और बैटरी
फोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर काम करेगा। पावर के लिए इसमें मिलेगी:
7,300mAh की बड़ी बैटरी
120W वायर्ड चार्जिंग
50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
कैमरा सेटअप
OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा:
50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ, 24mm वाइड लेंस)