Oppo Reno 15 Series: 10,000mAh बैटरी और 200MP कैमरा, Oppo की Reno 15 सीरीज मचाने वाला है तहलका, इस दिन हो सकता है लॉन्च?

Oppo Reno 15 सीरीज को अगले महीने चीन में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि भारत और अन्य देशों में इसे अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इस सीरीज में पावरफुल फीचर्स जैसे 200MP कैमरा और 10,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Oppo Reno 15 Series: 10,000mAh बैटरी और 200MP कैमरा, Oppo की Reno 15 सीरीज मचाने वाला है तहलका, इस दिन हो सकता है लॉन्च?

(Oppo Reno 15 Series, Image Credit: X Handle)

Modified Date: October 7, 2025 / 05:34 pm IST
Published Date: October 7, 2025 5:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Oppo Reno 15 Series में तीन स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
  • 200MP पेरिस्कोप कैमरा और 10,000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स।
  • Dimensity 8500 प्रोसेसर के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस की उम्मीद।

Oppo Reno 15 Series: चीनी स्मार्टफोन कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में अपने फ्लैगशिप और मिड-रेंज डिवाइसेज को पहले घरेलू मार्केट और फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करने वाली है। इन्हीं में Oppo शामिल है। जो जल्द ही अपनी Reno 15 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ समय में इस सीरीज से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें इसके फीचर्स और संभावित लॉन्च टाइमलाइन का भी जिक्र है।

Reno 15 Series में होंगे तीन दमदार मॉडल

Oppo Reno 15 सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं:

  • Reno 15
  • Reno 15 Pro
  • Reno 15 Pro+

तीनों ही डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। Reno 15 Pro+ वेरिएंट में LTPO पैनल दिया जा सकता है, जो यूजर के इस्तेमाल के अनुसार रिफ्रेश रेट को एडजस्ट करके बैटरी की बचत करेगा।

 ⁠

200MP कैमरा और दमदार बैटरी

लीक के मुताबिक, Reno 15 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है, जो Oppo की कैमरा टेक्नोलॉजी को एक नए स्तर पर ले जाएगा। वहीं, अगर बैटरी की बात करें तो, इस सीरीज में 10,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो पिछली Reno 14 सीरीज की 6,000mAh बैटरी से बड़ा अपग्रेड हो सकता है।

मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस

मिली खबरों के मुताबिक, इस सीरीज के एक मॉडल में MediaTek Dimensity 8500 प्रोसेसर दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग में यह डिवाइस काफी मजबूत होने वाला है।

कब आएगी सीरीज?

Oppo Reno 15 सीरीज को अगले महीने चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद यह सीरीज भारत और अन्य वैश्विक बाजार में 2025 की शुरुआत में पेश की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इस सीरीज का इंटरनेशनल वर्जन टेस्टिंग स्टेज में है।

Reno 15 सीरीज की कीमत

हालांकि अब तक Reno 15 सीरीज की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसके संभावित फीचर्स के हिसाब से इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद POCO F6 5G और Vivo V25 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन्स से हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।