Personal Finance: कार लोन लेने जा रहे हैं? जानिए SIP से कैसे आप बना सकते हैं अपने लोन को इंट्रेस्ट-फ्री… SIP से अपने लोन को स्मार्ट तरीके से मैनेज करें

क्या आप जानते हैं कि ₹15,00,000 का कार लोन लेने के बावजूद आप ब्याज मुफ्त रह सकते हैं? थोड़ी समझदारी और सही निवेश रणनीति अपनाकर आप बैंक को ब्याज चुकाए बिना अपनी कार की राशि चुका सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ खास कदम उठाने होंगे, जिन्हें अपनाकर आपका आम बैंक लोन असल में इंट्रेस्ट फ्री बन सकता है। आइये जानते हैं कैसे।

Personal Finance: कार लोन लेने जा रहे हैं? जानिए SIP से कैसे आप बना सकते हैं अपने लोन को इंट्रेस्ट-फ्री… SIP से अपने लोन को स्मार्ट तरीके से मैनेज करें

Personal Finance / Image Source: Pixabay

Modified Date: November 6, 2025 / 02:07 pm IST
Published Date: November 6, 2025 1:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • SIP के जरिए कार लोन को ब्याज मुक्त बनाना संभव है।
  • प्रति माह SIP से कुल ₹5,27,769 तक की राशि जुटाई जा सकती है।
  • सही योजना से आप बिना अतिरिक्त ब्याज चुकाए अपनी कार का आनंद ले सकते हैं।

Personal Finance: अगर आप ₹15,00,000 का कार लोन लेने जा रहे हैं तो जानना जरूरी है कि थोड़ी समझदारी और सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी अपनाकर इसे ब्याज मुक्त बनाया जा सकता है। इसका मतलब है कि आप लोन की मूल राशि तो चुकाएंगे लेकिन बैंक को अतिरिक्त ब्याज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए लोन लेने के समय और बाद में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होते हैं जैसे हर महीने SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना, जिससे लोन पर लगने वाला ब्याज आसानी से कवर किया जा सकता है।

कार लोन को ब्याज मुक्त बनाने की स्ट्रेटेजी

अगर आप चाहें तो अपने कार लोन को इंट्रेस्ट फ्री बनाया जा सकता है। इसके लिए हर महीने एक निश्चित राशि SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करनी होगी। SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का तरीका है, जिसमें आप हर महीने एक तय राशि निवेश करते हैं और मार्केट के प्रदर्शन के अनुसार रिटर्न प्राप्त करते हैं। औसतन 12 प्रतिशत रिटर्न मानकर, आप आसानी से अपनी ब्याज राशि की रिकवरी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि लोन पर लगने वाले ब्याज को निवेश के रिटर्न से कवर किया जा सकता है और आपका कार लोन ब्याज मुक्त बन जाएगा।

SIP के जरिये ब्याज की रिकवरी

मान लीजिए कि आप हर महीने ₹11,000 की SIP करते हैं। AngelOne के कैलकुलेटर के अनुसार 7 साल के बाद 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर आपको कुल ₹5,27,769 मिलेंगे। ये राशि आपकी ब्याज राशि ₹5,11,274 से अधिक होगी। इस दौरान आपने कुल ₹9,24,000 निवेश किए होंगे। ध्यान दें कि म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई निश्चित सीमा नहीं होती, इसलिए आपकी कुल निवेश राशि 7 साल में कई लाख रुपये तक बढ़ सकती है।

 ⁠

समझदारी से बचत करें

Personal Finance: इस तरह थोड़ी समझदारी और सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के साथ आप अपने कार लोन को ब्याज मुक्त बना सकते हैं। ये न केवल आपकी बड़ी बचत सुनिश्चित करता है, बल्कि आपको वित्तीय नियंत्रण भी देता है। सही योजना और नियमित निवेश से आप अपने सपनों की कार का आनंद बिना अतिरिक्त ब्याज चुकाए उठा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।