Samsung Free Screen Replacement Programme: सैमसंग यूजर्स की मौज..! 30 सितंबर तक फ्री में मिलेगी ये सर्विस, केवल इन स्मार्टफोन्स के लिए है ऑफर
Samsung Free Screen Replacement Programme: सैमसंग यूजर्स की मौज..! 30 सितंबर तक फ्री में मिलेगी ये सर्विस, केवल इन स्मार्टफोन्स के लिए है ऑफर
Samsung Free Screen Replacement Programme/Image Source- Samsung.Com
- सैमसंग इंडिया फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर पेश कर रहा
- ग्रीन लाइन से प्रभावित गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S22 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन यूजर्स उठा सकेंगे लाभ
- वारंटी समाप्त होने पर भी फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर का मिलेगा लाभ
Samsung Free Screen Replacement Programme: नई दिल्ली। अगर आप भी Samsung यूजर हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, सैमसंग इंडिया ग्रीन लाइन से प्रभावित गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S22 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की पेशकश कर रहा है। बता दें कि, कंपनी ने शुरू में मुफ़्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को 30 अप्रैल, 2024 तक सीमित रखा था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर, 2025 तक कर दिया। हालांकि, ब्रांड ने अब भारत में सैमसंग फोन के लिए मुफ़्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर की घोषणा कर दी है।
स्क्रीन रिप्लेस कराने के लिए नहीं लगेंगे पैसे
पहले इसमें कंपनी ने Galaxy S21 Series और Galaxy S21 FE को रखा था। अब कंपनी ने इस लिस्ट में अपने सबसे प्रीमियम मॉडल को भी एड कर लिया है। इसकी वजह से यूजर्स को फोन की स्क्रीन रिप्लेस कराने के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे। सैमसंग के सपोर्ट चैट एग्जीक्यूटिव ने मुफ़्त डिस्प्ले रिप्लेसमेंट के लिए योग्य स्मार्टफ़ोन की लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। एग्जीक्यूटिव का कहना है कि सटीक लिस्ट के लिए निकटतम सैमसंग सर्विस सेंटर से कांटेक्ट करना होगा।
Read More: Infinix Note 50s 5G+ Price in India: इंफिनिक्स ने कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया बेहद पतला स्मार्टफोन, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे AI फीचर्स, जानें कीमत
किन फोन्स की फ्री में बदलेगी स्क्रीन
Samsung गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+, S20 अल्ट्रा, गैलेक्सी नोट 20, नोट 20 अल्ट्रा, गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा, गैलेक्सी S21 FE, और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा फोन्स की स्क्रीन फ्री में बदली जाएगी। ऐसे में ग्रीन लाइन समस्या से प्रभावित यूजर्स अपने हैंडसेट की वारंटी समाप्त होने पर भी फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, यूजर का डिवाइस खरीद की तारीख से तीन साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। ये भी ध्यान दे की पार्ट्स के कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे, लेकिन ग्राहक को लेबर चार्ज देना होगा।

Facebook



