Samsung Galaxy XR Launch: सैमसंग ने लॉन्च किया अपना पहला Galaxy XR हेडसेट, अब सिर्फ इशारों से होगा सब कंट्रोल! जानिए कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने आज Galaxy XR हेडसेट से पर्दा उठा दिया है। ये अगली पीढ़ी का एक्सटेंडेड रियलिटी डिवाइस बिना किसी कंट्रोलर के सिर्फ हाथ के इशारों से ऑपरेट होता है। जानिये इसके बारे में...

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 11:22 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 10:10 AM IST

Samsung Galaxy XR Launch / Image Source: Samsung

HIGHLIGHTS
  • सैमसंग ने लॉन्च किया अपना पहला Galaxy XR हेडसेट।
  • Android XR पर चलने वाला बना पहला डिवाइस।
  • Gemini AI और हाई-एंड ट्रैकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल ।

Samsung Galaxy XR Launch: सैमसंग ने आज अपने Galaxy Unpacked इवेंट में अपना पहला Galaxy XR Headset लॉन्च किया है। ये एक एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) डिवाइस है जो की बेहद कमाल की है इसको आप हाथ के इशारों से कंट्रोल कर सकते हैं। यानी बिना किसी कंट्रोलर के सिर्फ हाथ हिलाकर ऐप्स और विजेट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस हेडसेट में क्वालकॉम Snapdragon XR2+ Gen 2 चिपसेट दिया गया है और ये पहला डिवाइस है जो Android XR पर काम करता है। इसे सैमसंग ने Silver Shadow कलर में पेश किया है और किस्तों (EMI) पर खरीदने का ऑप्शन भी मिल रहा है।

XR क्या है और इसका इस्तेमाल कहां होगा?

Galaxy XR हेडसेट Augmented Reality (AR) और Virtual Reality (VR) का कॉम्बिनेशन है, जिसे Extended Reality (XR) कहा जाता है। इसका इस्तेमाल गेमिंग, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और कई प्रोफेशनल वर्क जैसे डिजाइनिंग, वर्चुअल मीटिंग्स में किया जा सकता है।

Image Source: Samsung

क्या है इसकी कीमत?

  • अमेरिका में कीमत: $1,799 (लगभग ₹1,58,000)
  • साउथ कोरिया में: 2,690,000 वॉन (लगभग ₹1,65,000)
  • EMI ऑप्शन: $149 प्रति महीना (लगभग ₹13,000)

फिलहाल ये हेडसेट सिर्फ अमेरिका और दक्षिण कोरिया में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर मिल रहा है।

Image Source: Samsung

गैलेक्सी XR हेडसेट के खास फीचर्स

Samsung Galaxy XR Launch: सैमसंग गैलेक्सी XR हेडसेट में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ माइक्रो OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3552 x 3840 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। ये स्क्रीन 95% DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करती है और इसमें 109° हॉरिजॉन्टल और 100° वर्टिकल व्यू एंगल मिलता है। इसमें गूगल का इनबिल्ट Gemini AI असिस्टेंट भी दिया गया है। कैमरा सेटअप में 6.5MP का 3D कैमरा और दो पास-थ्रू कैमरे शामिल हैं जिससे यूज़र आसपास की दुनिया को AR एलिमेंट्स के साथ देख सकते हैं।

ट्रैकिंग के लिए इसमें 6 वर्ल्ड-फेसिंग ट्रैकिंग कैमरे, 4 आई-ट्रैकिंग कैमरे, 5 इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट्स (IMUs), 1 डेप्थ सेंसर और 1 फ्लिकर सेंसर मौजूद हैं। सेफ्टी के लिए इसमें आईरिस रिकग्निशन फीचर दिया गया है। ऑडियो के लिए ये हेडसेट टू-वे स्पीकर सिस्टम (वूफर और ट्वीटर) और 6 माइक्रोफोन के ऐरे के साथ आता है, जिसमें बीमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें तो यह सामान्य इस्तेमाल में लगभग 2 घंटे और वीडियो प्लेबैक में करीब 2.5 घंटे तक चल सकता है।

विवरण

जानकारी

मेमोरी 16GB RAM, 256GB स्टोरेज
डिस्प्ले 3,552 x 3,840 Micro-OLED, 95% DCI-P3, 60/72/90Hz रिफ्रेश रेट
व्यू एंगल 109° हॉरिजॉन्टल, 100° वर्टिकल
चिपसेट Snapdragon® XR2+ Gen 2
कैमरा 3D फोटो व वीडियो कैप्चर सपोर्ट, 6.5MP, F2.0, 18mm
सेंसर 2 पास-थ्रू, 6 ट्रैकिंग, 4 आई-ट्रैकिंग, 5 IMUs, 1 डेप्थ, 1 फ्लिकर सेंसर
आईरिस पहचान डिवाइस अनलॉक व पासवर्ड के लिए सपोर्ट
ऑडियो/वीडियो 2 स्पीकर (वूफर + ट्वीटर), 6 माइक्रोफोन (बीमफॉर्मिंग सपोर्ट), Dolby ATMOS
वीडियो प्लेबैक 8K (7680×4320) @ 60fps, HDR10 व HLG सपोर्ट
बैटरी सामान्य उपयोग: ~2 घंटे, वीडियो देखना: ~2.5 घंटे, चार्जिंग के दौरान उपयोग संभव
कनेक्टिविटी Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4
आईपीडी (IPD) 54~70mm
दृष्टि सुधार ऑप्टिकल इन्सर्ट्स द्वारा सपोर्ट (अलग से खरीदने योग्य)
वजन डिवाइस: 545g (फोरहेड कुशन सहित), बैटरी: 302g

इन्हें भी पढ़ें:

Galaxy XR हेडसेट क्या-क्या कर सकता है?

यह हेडसेट AR और VR का मिश्रण (XR) है, जिसका उपयोग गेमिंग, डिजाइनिंग, वर्चुअल मीटिंग्स, और एजुकेशन जैसी गतिविधियों में किया जा सकता है।

क्या इसे भारत में खरीदा जा सकता है?

फिलहाल यह हेडसेट केवल अमेरिका और दक्षिण कोरिया में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।

इसकी बैटरी कितनी चलती है?

सामान्य इस्तेमाल में यह लगभग 2 घंटे और वीडियो प्लेबैक में करीब 2.5 घंटे तक चल सकता है।