(Starlink In India / Image Credit: Instagram)
Starlink In India: एलन मस्क की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने देश में ऑफिस खोले हैं, राज्य सरकारों के साथ सहयोग बढ़ाया है और नए पदों पर भर्तियां शुरू कर दी हैं। इससे भारत में Starlink की पकड़ मजबूत होगी और लोग सैटेलाइट इंटरनेट का अनुभव ले सकेंगे।
भारत में Starlink सेवा सेटअप शुल्क के साथ लॉन्च हो सकती है, जो लगभग 30,000 रुपये है। मासिक प्लान 3,000 रुपये से 6,000 रुपये प्रति माह के बीच हो सकता है। स्पीड की बात करें तो 25Mbps से 225 Mbps तक की स्पीड मिलने की उम्मीद है। बेस प्लान 25 Mbps की स्पीड के साथ लगभग 3,300 रुपये में उपलब्ध होगा।
Starlink ने भारत में अपना नेटवर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है, लेकिन सेवा शुरू होने से पहले कुछ अप्रूवल का इंतजार है। अनुमान है कि 2026 की पहली तिमाही के अंत तक यह सेवा देश में उपलब्ध हो जाएगी। भारत सरकार ने Starlink को अधिकतम 20 मिलियन कनेक्शन की अनुमति दी है, जिसमें व्यक्तिगत और व्यावसायिक कनेक्शन शामिल होंगे।
Starlink सेवा मुख्य रूप से उन क्षेत्रों के लिए होगी जहां इंटरनेट की सुविधा सीमित है। इसलिए, दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में इसकी पहुंच ज्यादा होगी। शहरी क्षेत्रों में इंटरनेट की कीमत कम होने के कारण Starlink को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।