2025 Me Sabse Jyada Bikne Wala Phone: Samsung और Xiaomi का दबदबा टूटा! भारत में अब सबसे ज्यादा बिकता है यह ब्रांड, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा!
साल की तीसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन मार्केट का डेटा सामने आया। IDC रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले Samsung और Xiaomi का मार्केट शेयर तेजी से गिरा है, जबकि अन्य ब्रांड्स तेजी से बढ़ते हुए मार्केट में पकड़ बना रहे हैं।
(2025 me Sabse Jyada Bikne Wala Phone/ Image Credit: Vivo)
- इंडिया में Q3 2025 में Vivo सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शिप करने वाला ब्रांड रहा।
- Samsung और Xiaomi दोनों का मार्केट शेयर तेज़ी से गिरा।
- Oppo ने मजबूत बढ़त बनाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
2025 Me Sabse Jyada Bikne Wala Phone: IDC की नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल की तीसरी तिमाही में भारत के स्मार्टफोन मार्केट में बड़े बदलाव देखने को मिले। लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले Samsung और Xiaomi का मार्केट शेयर तेजी से गिरा है। वहीं, Apple, Oppo और Vivo ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है।
Vivo का दबदबा जारी
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड की लिस्ट में Vivo लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। साल की तीसरी तिमाही में वीवो का मार्केट शेयर 18.3% रहा। कंपनी ने पिछली कई तिमाहियों में टॉप पर रहने का रिकॉर्ड बनाए रखा है।
Xiaomi और Samsung की हालत
पिछले साल तक टॉप पर रहने वाली Xiaomi अब केवल 9.2% मार्केट शेयर के साथ छठे स्थान पर है। कभी इसका मार्केट शेयर 23% तक था। दक्षिण कोरियाई ब्रांड Samsung का भी मार्केट शेयर घटकर 12.6% रह गया है और यह तीसरे नंबर पर आ गया है।
Oppo और Apple ने बाजार में बढ़त बनाई
Oppo ने भारतीय बाजार में तेजी से ग्रोथ की है। 13.9% मार्केट शेयर के साथ यह दूसरे स्थान पर पहुंच गया। Apple का मार्केट शेयर बढ़कर 10.4% हो गया है और iPhone के बढ़ते क्रेज की वजह से यह चौथे नंबर पर है।
अन्य प्रमुख ब्रांड्स का प्रदर्शन
- Realme: 9.8% मार्केट शेयर, पांचवें स्थान पर।
- Motorola: 8.3% मार्केट शेयर, सातवें स्थान पर।
- Poco: 4.3% मार्केट शेयर, आठवें स्थान पर।
- iQOO: 3.3% मार्केट शेयर, नौवें स्थान पर।
- OnePlus: 2.4% मार्केट शेयर, दसवें स्थान पर।
भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड (Q3, 2025)
- Vivo – 18.3%
- Oppo – 13.9%
- Samsung – 12.6%
- Apple – 10.4%
- Realme – 9.8%
इन्हें भी पढ़ें:
- Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब इंडिया में! कीमत और फीचर्स सुनकर आंखें खुली की खुली रह जाएंगी, खरीदारी भी बिना झंझट के…
- Meesho IPO GMP Today: IPO का बड़ा दिन, Meesho ने मचाई धूम! GMP आसमान पर और GMC का उड़ता सफर, एक्सपर्ट की राय में छुपा है बड़ा राज!
- Nifty Outlook: बाजार के तीर किस ओर! रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसलने से बिकवाली का दबाव, इन स्तरों पर टिकी निवेशकों की निगाहें!

Facebook



