Telangana Assembly Elections 2023 : आज हैदराबाद दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

Telangana Assembly Elections 2023 : राज्य में विधानसभा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद से यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली है।

  •  
  • Publish Date - November 11, 2023 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 11, 2023 / 12:18 PM IST

PM Modi’s visit to Hyderabad : हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को हैदराबाद के परेड ग्राउंड में ‘मडिगा आरक्षण पोराता समिति’ (एमआरपीएस) की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगे। ‘मडिगा आरक्षण पोराता समिति’ मडिगा समुदाय का एक संगठन है। यह समुदाय तेलुगु भाषी राज्यों में अनुसूचित जातियों के सबसे बड़े घटकों में से एक है।

read more : MP Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले कमलनाथ ने दोहराए कांग्रेस के वादे, प्रदेश के हर परिवार लिए कर दी ये घोषणा.. 

PM Modi’s visit to Hyderabad : राज्य में विधानसभा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद से यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली है। एमआरपीएस तीन दशक से भी अधिक समय से अनुसूचित जाति के समुदायों के लिए आरक्षण के उप-वर्गीकरण की मांग कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रवक्ता एन वी सुभाष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अनुसूचित जाति के वर्गीकरण के संबंध में कुछ अहम घोषणाएं करेंगे। इस रैली को देखते हुए शहर की पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है।

 

प्रधानमंत्री ने सात नवंबर को हैदराबाद के एल बी स्टेडियम में ‘बी सी आत्म गौरव सभा’ को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि अगर 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आती है, तो तेलंगाना में पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें