छत्तीसगढ़ में 11 IPS अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ में 11 IPS अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश , 11 IPS officers transferred :
transfer of sas officer
रायपुर। 11 IPS officers transferred : छत्तीसगढ़ सरकार के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अफसरों का तबादला किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : एक और अभिनेत्री ने दुनिया को कहा अलविदा, मशहूर अभिनेता अशोक कुमार बेटी थी एक्ट्रेस
11 IPS अधिकारियों का तबादला
रत्ना सिंह- ASP, भानुप्रतापपुर
गौरव राम प्रवेश राय- ASP (ऑपरेशन) बीजापुर
निखिल रखेचा- CSP, भिलाई नगर
मयंक गुर्जर- CSP, आजाद चौक, रायपुर
पूजा कुमार- CSP, कोतवाली, बिलासपुर
प्रभात कुमार- CSP, छावनी, दुर्ग
वैंकर वैभव रमनलाल- CSP, दुर्ग
राजनाला स्म्रुतिक CSP, अबिकापुर
रोबिन्सन गुरिया- CSP, दर्री
संदीप कुमार पटेल- CSP, सिविल लाईन, बिलासपुर
विकास कुमार- CSP, बस्तर
यह भी पढ़ें : राजधानी लौटते ही सीएम भूपेश ने दिखाए सख्त तेवर, विपक्षी पार्टियों को ईडी और सीबीआई के माध्यम से डरा रही है भाजपा

Facebook



